सोलन: हाथरस प्रकरण को लेकर देश-प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. कांग्रेस पार्टी लगातार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और केंद्र पर हमलावार है. इसी कड़ी में सोलन कांग्रेस ने सोमवार को प्रदर्शन किया. कांग्रेस का आरोप है की इस मामले में सरकार आरोपियों को बचा रही है.
सोलन में जिला कांग्रेस कमेटी ने मॉल रोड पर सत्याग्रह का नारा देकर धरना प्रदर्शन किया, जिसकी अगुवाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार ने की. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हाथरस मामले में सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. हाथरस की घटना शर्मसार करने वाला कृत्य है. इस तरह की घटना पुलिस की लचर कार्यप्रणाली को भी प्रदर्शित करती है.
कांग्रेस नेताओं का कहना है मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि ऐसे गलत कृत्य करने वालों को सबक मिल सके. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कई प्रदेशों में अपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं लेकिन इन पर अंकुश लगाने में भाजपा सरकार असफल ही साबित हुई है. यूपी के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना ने पूरे देश सहित प्रदेश को भी शर्मसार कर दिया है. इस घटना को लेकर महात्मा गांधी द्वारा बताए गए सत्याग्रह के रास्ते को अपनाकर कांग्रेस ने यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ धक्का-मुक्की की घटना पर पार्टी नेताओं ने रोष जताया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी के शासन में जंगलराज चल रहा है, लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है.
कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि बीजेपी की दमनकारी नीतियों से न हम डरेंगे और न हम झुकेंगे. कांग्रेस सरकार के खिलाफ सत्याग्रह का रास्ता अपनाकर प्रदर्शन करेगी और आने वाले समय में प्रदेश के सभी मंत्रियों के खिलाफ कांग्रेस मोर्चा खोलकर प्रदर्शन करेगी.