हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में कांग्रेस का सांकेतिक धरना, विपक्षी विधायकों के निलंबन को बताया गलत - सोलन न्यूज

सोलन में कांग्रेस ने शुक्रवार को सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने और निलंबित विधायकों को बहाल करने की मांग की.

congress-protest-against-himachal-government-in-solan
कांग्रेस

By

Published : Mar 5, 2021, 2:51 PM IST

सोलनःहिमाचल विधानसभा से विपक्ष के विधायकों के निलंबन पर कांग्रेस ने शुक्रवार को सोलन डीसी ऑफिस के बाहर बैठकर सांकेतिक धरना देकर अपना रोष प्रकट किया.

धरने के माध्यम से कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने और निलंबित विधायकों को बहाल करने की मांग की.

वीडियो रिपोर्ट.

कांग्रेस ने निलंबन का जताया विरोध

कांग्रेस ने चेताया कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि सरकार तानाशाही भरा रवैया अपना रही है, जिसे कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर सत्ता के नशे में चूर होकर कांग्रेस विधायकों के साथ हुए दुर्व्यवहार व धक्का-मुक्की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी के विधायक व मंत्री ने कांग्रेस विधायकों को सरेआम धक्के देते हुए वीडियो में भी दिखाई दे रहे हैं. बावजूद इसके कांग्रेस विधायकों को निलंबित किया गया है, जो कि सरासर गलत है. इसका सोलन कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है.

निलंबन वापस ना होने पर घेराव की चेतावनी

शिव कुमार ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा. कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर कांग्रेस विधायकों का निलंबन वापस नहीं लेती तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा तक सरकार के घेराव करेगी.

ये भी पढ़ें:मंडी में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को लेकर अनिल शर्मा ने मंत्री पर की सवालों की बौछार, सीएम ने किया हस्तक्षेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details