सोलन: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कुनिहार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने के बाद प्रदेश में संगठन को नए सिरे से खड़ा किया जाएगा.
कुलदीप राठौर ने कहा कि कमेटी में पूर्णकालिक सदस्य चाहिए और नई बनने वाली कमेटी में युवाओं के साथ-साथ महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमेटी में सिफारिशों पर नियुक्तियां नहीं की जाएगी. कुलदीप राठौर ने कहा कि पार्टी में वरिष्ठ व पुराने नेताओं को पूरा मान-सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरी तरह तैयार है.