हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'नई कांग्रेस कमेटी में युवाओं व महिलाओं का होगा प्रतिनिधित्व, 2022 चुनाव को लेकर पार्टी तैयार' - कांग्रेस कमेटी

कुलदीप राठौर ने कहा कि कमेटी में पूर्णकालिक सदस्य चाहिए और नई बनने वाली कमेटी में युवाओं के साथ-साथ महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमेटी में सिफारिशों पर नियुक्तियां नहीं की जाएगी.

Congress President Kuldeep Rathore

By

Published : Nov 25, 2019, 2:20 PM IST

सोलन: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कुनिहार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने के बाद प्रदेश में संगठन को नए सिरे से खड़ा किया जाएगा.

कुलदीप राठौर ने कहा कि कमेटी में पूर्णकालिक सदस्य चाहिए और नई बनने वाली कमेटी में युवाओं के साथ-साथ महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमेटी में सिफारिशों पर नियुक्तियां नहीं की जाएगी. कुलदीप राठौर ने कहा कि पार्टी में वरिष्ठ व पुराने नेताओं को पूरा मान-सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरी तरह तैयार है.

वीडियो रिपोर्ट

कुलदीप राठौर ने सियाचिन में शहीद हुए जवान को आर्थिक मदद न देने पर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सियाचिन में शहीद हुए मनीष ठाकुर के परिजनों को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है जबकि पंजाब सरकार ने अपने सियाचिन में हुए शहीदों को 5-5 लाख रुपये दिए हैं. उन्होंने कहा कि 2 महीने के भीतर कांग्रेस पार्टी कुनिहार के तालाब में शहीद मनीष की मूर्ति का निर्माण करवाएगी व मूर्ति को स्थापित करने के लिए स्थान भी चयनित किया गया है.

ये भी पढ़ें:हवाई सेवा के सहारे अब लाहौल की जनता, आज से रोहतांग टनल से वाहनों की आवाजाही बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details