सोलन: congress padyatra solan: रविवार को कांग्रेस द्वारा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और अराजकता के खिलाफ सोलन माल रोड पर पदयात्रा (congress padyatra solan) निकाली गई. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri), कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त और सोलन विधायक कर्नल धनीराम शांडिल समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार का जहाज डूब रहा है और इस जहाज से कई लोग छलांगें लगाने को तैयार हो चुके हैं. डबल इंजन की इस सरकार का इंजन रिपेयर लायक भी नहीं रहा है. अगले साल नवंबर में कांग्रेस की न्यू ब्रांड गाड़ी लॉन्च हो जाएगी.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा यह पदयात्रा बेरोजगारी, महंगाई के विरोध में हर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस निकाल रही है. मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार पर तीखी हमले बोले. मुकेश ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस सत्ता में लौट रही है और यह निश्चित हो चुका है कि प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP government) का शासन व प्रशासन डूबने वाला है. भाजपा सरकार (BJP government) का जहाज डूबता हुआ जहाज है. अगले छह मास में कई लोग इस जहाज से छलांगें लगाने वाले हैं.