बद्दी/सोलनःकृषि कानून और यूपी के हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदेश में केंद्र व यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. इसी क्रम मेंजिला सोलन के उपमंडल बद्दी में दून ब्लॉक कांग्रेस ने केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में बनाए गए कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाल कर विरोध जताया. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बद्दी से नालागढ़ तक ट्रैक्टरों से सफर तय किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कृषि के नए कानूनों को वापस लेने की मांग की.
रैली पूर्व एमएलए व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राम कुमार के नेतृत्व में निकाली गई. रैली को संबोधित करते हुए चौधरी राम कुमार ने कहा कि किसानों को सशक्त करने के नाम पर किसानों को गुमराह किया गया है. उन्होंने कहा कि ये कानून किसान के विरोध में हैं. इसमें कहा गया है किसान भारत की किसी भी मंडी में अपना माल बेच पाएगा जबकि बिल आने से पहले मंडियों ही समाप्त कर देने की योजना है.
चौधरी राम कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ निजी कंपनियों को फायदा के किसानों को गिरवी रख दिया है और इसका नुकसान सिर्फ किसानों को ही नहीं बल्कि देश के हर वर्ग और उपोभोक्ता को भुगतना पडे़गा. किसान पहले भी अपना माल बेचने के लिए स्वतंत्र था. कांग्रेस ने किसानों को जो न्यूनतम मूल्य निर्धारित दिया गया तो उसे मोदी सरकार ने समाप्त कर दिया है.
आनी में भी गरजे कांग्रेसी