हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नहीं छोडूंगा प्रदेश की राजनीति, पार्टी कहे तो लड़ूंगा ठियोग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव: कुलदीप राठौर

By

Published : Aug 4, 2022, 5:10 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन कांग्रेस में टिकट को लेकर दावेदारी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सोलन दौरे पर कुलदीप राठौर ने कहा कि, मैं टिकट के लिए प्रबल दावेदार हूं. पार्टी कहे तो मैं ठियोग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. मैं प्रदेश की राजनीति नहीं छोड़ूंगा.' इसके साथ ही प्रदेश में टिकट को लेकर सियासत तेज हो गई है.

Congress National Spokesperson Kuldeep Rathore
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर

सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में दल-बदल की राजनीति तेज हो गई है. चुनावी साल में भाजपा के लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के भी लोग भाजपा में जा रहे हैं. अब कहीं न कहीं विधानसभा चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशी के नाम भी आगे आने लगे हैं. वहीं, ठियोग विधानसभा क्षेत्र में इंदु वर्मा ने भाजपा का दामन छोड़ (Indu Verma joins BJP) कांग्रेस के हाथ थाम लिया है. ऐसे में उन्हें भी वहां पर संभावित प्रत्याशी माना जा रहा है. लेकिन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एव कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर (Congress National Spokesperson Kuldeep Rathore) ने भी दावा ठोक दिया है.

सौलन दोरे पर पहुंचे कुलदीप राठौर ने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वे ठियोग विधानसभा क्षेत्र (Theog assembly constituency) से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पहले ही पार्टी हाईकमान से ये बात कही जा चुकी है कि जिन लोगों ने पार्टी के लिए काम किया है और संघर्ष करते रहे हैं. उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाए. उन्होंने इंदु वर्मा के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी में सबका स्वागत है, लेकिन टिकट उसी को मिलेगा जो दावेदार होगा और जिसने कांग्रेस के लिए संघर्ष और कार्य किया हो.

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर. (वीडियो)

केंद्र सरकार पर बरसे कुलदीप राठौर: वहीं, कुलदीप राठौर ने कहा कि देश में इन दिनों प्रतिशोध की राजनीति चल रही है. उन्होंने कहा कि आज देश में मोदी सरकार (Kuldeep Rathore on Modi Government) विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है जो कि लोकतंत्र में सही नहीं है. कुलदीप राठौर ने कहा कि लगातार नरेंद्र मोदी ईडी का दुरुपयोग कर उस परिवार को तंग कर रहे हैं, जिनके परिवार के लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया है.

सोलन में कुलदीप राठौर की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

कुलदीप राठौर ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है, लेकिन आज उसी विपक्ष को दबाने का प्रयास भाजपा कर रही है. उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार खाद्यान वस्तुओं पर जीएसटी लगाई गई है जो कि आज तक के इतिहास में एक शर्मनाक कदम है. उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है, आम आदमी की पहुंच से रोजाना की खाने पीने की वस्तुएं दूर होती जा रही हैं, लेकिन उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

जयराम सरकार पर कुलदीप राठौर का आरोप: वहीं, कुलदीप राठौर में प्रदेश में किसान बागवानों के मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि आज बागवान सेब के समर्थन मूल्य को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग पर ध्यान (Kuldeep Rathore on Jairam Government) देने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि आज कार्टन पर जीएसटी बढ़ाया गया, आज अगर बागवान एक सेब की पेटी मंडी तक भेजता है तो उसका कुल खर्चा 800 से 900 रुपये तक पहुंचता है, लेकिन बागवानों को सिर्फ 300 से 400 रुपये का ही लाभ मिल पा रहा है.

सोलन दौरे पर कुलदीप राठौर.

कुलदीप राठौर ने कहा कि सेब उत्पादन से हिमाचल की आर्थिकी (Apple Production in Himachal) चलती है. वहीं, सेब राज्य के नाम से आज हिमाचल को जाना जाता है. उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. इन सब मुद्दों से ध्यान भटकाकर भाजपा के लोग नए नए मुद्दे ला रही है. धर्म और जाति के नाम लर राजनीति की जा रही है जो कि गलत है और कांग्रेस लगातार इन सब मुद्दों को लेकर जनता की आवाज बनती आई है.

ये भी पढ़ें:Himachal Seat Scan: धर्मशाला में राजनीतिक दलों में टिकट के कई चाहवान, जानिए सबसे हॉट सीट पर क्या हैं चुनावी समीकरण?

ABOUT THE AUTHOR

...view details