सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में दल-बदल की राजनीति तेज हो गई है. चुनावी साल में भाजपा के लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के भी लोग भाजपा में जा रहे हैं. अब कहीं न कहीं विधानसभा चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशी के नाम भी आगे आने लगे हैं. वहीं, ठियोग विधानसभा क्षेत्र में इंदु वर्मा ने भाजपा का दामन छोड़ (Indu Verma joins BJP) कांग्रेस के हाथ थाम लिया है. ऐसे में उन्हें भी वहां पर संभावित प्रत्याशी माना जा रहा है. लेकिन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एव कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर (Congress National Spokesperson Kuldeep Rathore) ने भी दावा ठोक दिया है.
सौलन दोरे पर पहुंचे कुलदीप राठौर ने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वे ठियोग विधानसभा क्षेत्र (Theog assembly constituency) से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पहले ही पार्टी हाईकमान से ये बात कही जा चुकी है कि जिन लोगों ने पार्टी के लिए काम किया है और संघर्ष करते रहे हैं. उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाए. उन्होंने इंदु वर्मा के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी में सबका स्वागत है, लेकिन टिकट उसी को मिलेगा जो दावेदार होगा और जिसने कांग्रेस के लिए संघर्ष और कार्य किया हो.
केंद्र सरकार पर बरसे कुलदीप राठौर: वहीं, कुलदीप राठौर ने कहा कि देश में इन दिनों प्रतिशोध की राजनीति चल रही है. उन्होंने कहा कि आज देश में मोदी सरकार (Kuldeep Rathore on Modi Government) विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है जो कि लोकतंत्र में सही नहीं है. कुलदीप राठौर ने कहा कि लगातार नरेंद्र मोदी ईडी का दुरुपयोग कर उस परिवार को तंग कर रहे हैं, जिनके परिवार के लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया है.