शिमला: नगर निगम सोलन में मेयर और डिप्टी मेयर बनने के बाद कांग्रेस ने जीत का जश्न मनाया, उसके बाद प्रेस वार्ता आयोजित हुई. इस मौके पर सोलन नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के प्रभारी रहे राजेंद्र राणा ने कहा कि बड़ी चुनौतियों के बाद कांग्रेस ने भाजपा को हार का मुंह दिखा कर जीत हासिल की है.
बीजेपी ने कांग्रेस के पार्षदों को प्रभावित करने की कोशिश की
राणा ने कहा कि भाजपा ने पूरे देश में जिस तरह से लोकतंत्र का अपमान किया है, उसी तरह से उन्होंने सोलन में भी लोकतंत्र का अपमान करने की कोशिश की. बीजेपी ने कांग्रेस के पार्षदों को प्रभावित करने का प्रयास किया, लेकिन हमारे पार्षद चट्टान की तरह कांग्रेस के हाथ के साथ खड़े रहे. बीजेपी के अलग-अलग नेता हमारे पार्षदों से संपर्क करते रहे लेकिन फिर भी कांग्रेस ने एकजुटता के साथ जीत हासिल की है.