हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा अपनी अंदरूनी लड़ाई के चलते हारी सोलन नगर निगम: राजेंद्र राणा - कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा

कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा ने पूरे देश में जिस तरह से लोकतंत्र का अपमान किया है, उसी तरह से उन्होंने सोलन में भी लोकतंत्र का अपमान करने की कोशिश की. बीजेपी ने कांग्रेस के पार्षदों को प्रभावित करने का प्रयास किया, लेकिन हमारे पार्षद चट्टान की तरह कांग्रेस के हाथ के साथ खड़े रहे.

congress mla rajendra rana attacks on bjp
राजेंद्र राणा की प्रेस वार्ता

By

Published : Apr 16, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 6:20 PM IST

शिमला: नगर निगम सोलन में मेयर और डिप्टी मेयर बनने के बाद कांग्रेस ने जीत का जश्न मनाया, उसके बाद प्रेस वार्ता आयोजित हुई. इस मौके पर सोलन नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के प्रभारी रहे राजेंद्र राणा ने कहा कि बड़ी चुनौतियों के बाद कांग्रेस ने भाजपा को हार का मुंह दिखा कर जीत हासिल की है.

बीजेपी ने कांग्रेस के पार्षदों को प्रभावित करने की कोशिश की

राणा ने कहा कि भाजपा ने पूरे देश में जिस तरह से लोकतंत्र का अपमान किया है, उसी तरह से उन्होंने सोलन में भी लोकतंत्र का अपमान करने की कोशिश की. बीजेपी ने कांग्रेस के पार्षदों को प्रभावित करने का प्रयास किया, लेकिन हमारे पार्षद चट्टान की तरह कांग्रेस के हाथ के साथ खड़े रहे. बीजेपी के अलग-अलग नेता हमारे पार्षदों से संपर्क करते रहे लेकिन फिर भी कांग्रेस ने एकजुटता के साथ जीत हासिल की है.

वीडियो

अंदरूनी लड़ाई के चलते ही भाजपा सोलन नगर निगम हारी

उन्होंने कहा कि भाजपा में अंदरखाने ना जाने क्या गड़बड़ी थी, जिसके लिए मुख्यमंत्री को खुद गलियों में आकर घूमना पड़ा. चुनाव में बीजेपी की जो हार हुई है वह दिखाती है कि भाजपा में अंदरखाने कहीं न कहीं गड़बड़ी थी. राणा ने कहा कि इतिहास में पहली बार किसी सीएम को गली-गली में घूमना पड़ा है.

अगर राज्य सरकार ने विकास किया होता तो मुख्यमंत्री एक जनसभा करके ही लोगों को संबोधित कर सकते थे, लेकिन गली-गली में घूमकर मुख्यमंत्री को खुद वोट मांगने पड़े. राणा ने कहा कि अंदरूनी लड़ाई के चलते ही भाजपा सोलन नगर निगम हारी है.

ये भी पढ़ें:MC सोलनः मेयर-डिप्टी मेयर की सीट पर कांग्रेस का कब्जा, काम नहीं आई BJP की रणनीति

Last Updated : Apr 16, 2021, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details