सोलन: कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध सिंह असम के सह प्रभारी बनने के बाद पहली बार हिमाचल पहुंचे. इस दौरान अनिरुद्ध सिंह का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. अनिरुद्ध सिंह एआईसीसी के सचिव भी हैं.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि उन्हें कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वे उसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने जो उन्हें जिम्मेदारी है, उसे वह बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे. असम के प्रभारी नियुक्त होने के बाद उनके सामने चुनौती चुनाव है.
असम में कांग्रेस बनाएगी सरकार
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि अप्रैल में असम में विधानसभा चुनाव होने हैं. हर एक चुनाव चुनौती होती है. संगठन द्वारा जो उन्हें जिम्मेदारी दी गई है उसके तहत वह कार्य करेंगे और असम में कांग्रेस की सरकार बनेगी. अभी तक भाजपा जो चुनावी वादे असम में करती आई हैं, उसे आज तक पूरा नहीं कर पाई है. असम में गठबंधन पर कांग्रेस लीडरशिप विचार करेगी और जल्द ही कांग्रेस अपने प्रत्याशी का चुनाव कर मैदान में उतरेगी. अनिरुद्ध सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हमेशा से ही धर्म की राजनीति करती आई है.