सोलनःजिला सोलन में सोमवार को कांग्रेस द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता की अध्यक्षता पूर्व जिला महासचिव कांग्रेस रोहित शर्मा ने की. उन्होंने नीरज भारती की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी सरकार पर कई निशाने साधे हैं.
रोहित शर्मा ने कहा कि बीजेपी विपक्ष की बात को दबाने के लिए देशद्रोह कानून का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि जो भी बीजेपी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उस पर देशद्रोह का मामला बनाकर उसकी आवाज को खामोश करने का प्रयास किया जाता है, जो कि बेहद निंदनीय है.
कांग्रेस कार्यकाल में बीजेपी ने भी कांग्रेस नेताओं पर की है अभद्र टिप्पणी
कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में बीजेपी नेताओं ने देश के राष्ट्रपिता से लेकर राजीव गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह पर भी अभद्र टिप्पणियां की लेकिन उन पर देशद्रोह के मामले दर्ज नहीं किए गए. कांग्रेस राजनीति करती है द्वेष नहीं करती.
राष्ट्रद्रोह की आड़ में द्वेषद्रोह की राजनीति कर रही बीजेपी
रोहित शर्मा ने कहा कि नीरज भारती ने देश के शहीदों पर कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की है, वह उनका दिल से सम्मान करते हैं, लेकिन वह शहीद कैसे हुए? यह सवाल देश के प्रधानमंत्री से उन्होंने पूछा था जिस पर तिलमिलाई बीजेपी ने उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे में क्या देश का नागरिक अपने प्रधानमंत्री से कोई सवाल नहीं कर सकता? इस बात से साबित होता है कि बीजेपी राष्ट्रद्रोह की आड़ में द्वेषद्रोह की राजनीति कर रही है जो कि सरासर गलत है.
अभिव्यक्ति की आजादी को छीनना चाहती है बीजेपी
कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि जो आरोप नीरज भारती पर लगाए गए हैं उन्हें तुरंत वापस लें अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता जल्द सड़कों पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा कन्हैया कुमार, सुप्रिया, विनोद दुआ पर भी देशद्रोह के मामले दर्ज किए गए हैं क्योंकि इन्होंने भी देश की सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी अभिव्यक्ति की आजादी को छीनना चाहती है जो कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि आईटी सेल का गठन भी बीजेपी द्वारा इसीलिए किया गया था ताकि वह कांग्रेस की आवाज को दबा सके.
ये भी पढ़ें-छात्रवृति घोटाले के आरोपी की याचिका HC से खारिज, जांच में एक आरोपी की भूमिका संदिग्ध
ये भी पढ़ें-कौल सिंह की बेटी समेत समथर्कों ने पद से दिया इस्तीफा, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर को हटाने की मांग