सोलन: नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा के बाद आज कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन करके आगामी एमसी चुनाव को लेकर अपनी जीत का दावा ठोकते हुए एक जनसभा का आयोजन शहर के गंज बाजार में किया. इस मौके पर कांग्रेस चुनाव प्रभारी राजेंद्र राणा ने ऐलान किया है कि 21 मार्च को कांग्रेस सोलन नगर निगम के सभी 17 वार्डों में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी.
राणा ने दावा किया कि कांग्रेस न सिर्फ सोलन में जीत का परचम लहराएगी, बल्कि प्रदेश के अन्य नगर निगम चुनाव में इतिहास रचेगी. यह ऐलान राजेंद्र राणा ने बुधवार को गंज बाजार में कांग्रेस की चुनावी रैली में किया. इस दौरान सोलन भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं व्यापार मंडल सोलन के प्रधान कुशल जेठी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा. कांग्रेस प्रभारी राजेंद्र राणा,पूर्व मंत्री एवं सोलन के विधायक डॉ.धनीराम शांडिल ने कुशल जेठी और उनके 120 समर्थकों को पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया.
राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
गंज बाजार के मंच से राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर कई तीखे प्रहार किए. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राणा ने कहा कि यह सरकार अपने बोझ से गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार काबिज हुई है. प्रदेश में विकास का पहिया थमा पड़ा है. राणा ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे नगर निगम चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. हिमाचल की जनता ने अब प्रदेश में तख्ता पलटने का पूरा मन बना लिया हैं.