सोलन: हिमाचल प्रदेश में हुए चार उपचुनाव में कांग्रेस ने एकतरफा जीत हासिल करके 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तस्वीर साफ कर दी है. अर्की में भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) के निधन के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी (congress candidate sanjay awasthi ) ने 3277 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. अर्की विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी ने अपनी जीत का श्रेय अर्की के लोगों और उनके विश्वास को दिया है.
संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की की जनता ने उन पर विश्वास जताने का जो निर्णय लिया था, वह आज जीत के साथ खरा उतरा है. उन्होंने कहा कि आज से ही 2022 के लिए तैयारी शुरू हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दिवाली आज से शुरू हो चुकी है जो कि 4 नवंबर तक रहने वाली है. संजय अवस्थी ने कहा कि उपचुनाव में जीत हासिल करने में सबसे अहम मुद्दा बेरोजगारी महंगाई कर रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि 4 सालों में प्रदेश की जयराम सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है. सत्ता सुख में ही भाजपा ने अपने 4 साल निकाल दिए, उन्होंने कहा कि यह चुनाव धनबल बनाम जनबल था, लेकिन अर्की मैं उन्हें जनबल का साथ मिला है.इसके साथ ही संजय अवस्थी ने कहा कि मेरा सबसे पहला काम विधानसभा में जाकर मुख्यमंत्री द्वारा जो घोषणा यहां पर की गई थी, उन्हें पूरा करना है. संजय ने कहा कि हम युवाओं से अपेक्षा तो बहुत करते हैं, लेकिन उनके लिए हम क्या कर सकते हैं यह अहम होता है. उन्होंने कहा कि वे खुद भी खिलाड़ी रहे और अर्की में खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए आने वाले समय में कार्य करेंगे.