हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रेड जोन दिल्ली से स्क्रैप के ट्रक में छिपाकर लाए 21 कामगार, फैक्ट्री सील - SHO Nalagarh

उद्योग प्रबंधन ने लॉकडाउन में कर्फ्यू के बीच बिना अनुमति 21 कामगारों को दिल्ली से फैक्ट्री में स्क्रैप के ट्रक में छुपा कर लाया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Company sealed in Nalagarh
नालागढ़ में कंपनी सील

By

Published : Jun 13, 2020, 2:25 PM IST

सोलन:औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत नंगल स्थित सिद्धि विनायक सरिया उद्योग में बाहरी राज्य से चोरी-छिपे ट्रक में कामगारों को लाने का मामला सामने आया है. उद्योग प्रबंधन ने लॉकडाउन में कर्फ्यू के बीच बिना अनुमति 21 कामगारों को दिल्ली से फैक्ट्री में स्क्रैप के ट्रक में छुपा कर लाया गया था.

पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो नालागढ़ पुलिस ने उद्योग में दबिश देकर मामले का पर्दाफाश किया. पुलिस ने जिला दंडाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने के चलते उद्योग प्रबंधन और ठेकेदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 269 व 270 व एपिडेमिक एक्ट की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उद्योग को पूरी तरह सील कर दिया है.

वीडियो.

जानकारी के मुताबिक नंगल स्थित सिद्धिविनायक सरिया उद्योग में यूपी बिहार निवासी 21 कामगारों को दिल्ली रेड जोन से स्क्रैप के दो ट्रकों में छिपा कर दो दिन पहले लाया गया था. ये सभी कामगार उद्योग के भीतर ही अन्य कामगारों के साथ काम कर रहे थे. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली उसके बाद उद्योग में दबिश दी गई और मामले की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि यह 21 कामगार दिल्ली से बिना अनुमति चोरी-छिपे लाए गए हैं.

सभी कामगार उद्योग में कार्यरत लगभग 100 अन्य कामगारों के साथ ही काम कर रहे थे और इन्हें उद्योग के भीतर ही रखा गया था. पुलिस ने नियमानुसार उद्योग को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि इन सभी कामगारों के भी टेस्ट करवाए जाएंगे.

एसएचओ नालागढ़ विवेक गौतम ने बताया कि पुलिस ने जिला दंडाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने के इस मामले में उद्योग प्रबंधन और ठेकेदार के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उद्योग को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 21 कामगारों को दिल्ली से स्क्रैप के ट्रक में छिपाकर नालागढ़ लाया गया था.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेता ने सरकार को घेरा, स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details