हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिन कर्मचारियों के हाथों में सत्ता परिवर्तन की चाबी उन्हीं को सीएम जयराम दे रहे चुनाव लड़ने की चुनौती: कुलवंत सिंह - आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी कुलवंत सिंह (Kulwant Singh Aam Aadmi Party) ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में जिन कर्मचारियों के हाथों में सत्ता परिवर्तन की चाबी है, उन्हीं कर्मचारियों को मुख्यमंत्री जयराम चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता सरकार की नीतियों से परेशान हो चुकी है और इन सभी मुद्दों को जनता के बीच रखकर आम आदमी पार्टी हिमाचल में चुनाव लड़ने वाली है.

Kulwant Singh
कुलवंत सिंह

By

Published : Mar 27, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 4:15 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी कुलवंत सिंह (Kulwant Singh Aam Aadmi Party) ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में जिन कर्मचारियों के हाथों में सत्ता परिवर्तन की चाबी है, उन्हीं कर्मचारियों को मुख्यमंत्री जयराम चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में पेंशन के लिए कर्मचारी (Pensioners in Himachal) सड़कों पर है और युवा रोजगार के लिए. उन्होंने कहा कि रेवेन्यू दोनों हाथों से लूटकर नेताओं के खातों में डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को जनता के बीच रखकर आम आदमी पार्टी हिमाचल में चुनाव लड़ने वाली है. उन्होंने यह बात रविवार को अपने एक दिवसीय सोलन दौरे के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि हिमाचल (Aam Aadmi Party Himachal) के लोग आज तक कांग्रेस और भाजपा के अलावा किसी को नहीं देख रहे थे. लेकिन दिल्ली के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से अब हिमाचल के लोगों को भी हिमाचल में तीसरा विकल्प दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी हिमाचल में खाता ही नहीं, बल्कि सरकार भी बनाने वाली है. जिसकी झलक मंडी में 6 अप्रैल को होने वाले रोड शो में लोगों को दिख जाएगी.

कुलवंत सिंह.

भाजपा कांग्रेस ने किया देश के लोगों को लड़ाने का काम:उन्होंने कहा कि जो नेता कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में जॉइन कर रहे हैं, उनकी छवि को देखकर ही आम आदमी पार्टी जॉइन करवाई जा रही है. जो सेवा भावना से काम करेगा वही आम आदमी पार्टी में भी होगा. उन्होंने कहा कि आज तक भाजपा और कांग्रेस दोनों ही देश के लोगों को लड़ाने का काम करती आई है. लेकिन अब आम आदमी पार्टी इन दोनों पार्टियों के विनाश का कारण बनेगी.

ये भी पढ़ें:वन मंत्री राकेश पठानिया का ऊना दौरा, बोले: नहीं सहन होगा अवैध कटान

Last Updated : Mar 27, 2022, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details