सोलन:हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी कुलवंत सिंह (Kulwant Singh Aam Aadmi Party) ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में जिन कर्मचारियों के हाथों में सत्ता परिवर्तन की चाबी है, उन्हीं कर्मचारियों को मुख्यमंत्री जयराम चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में पेंशन के लिए कर्मचारी (Pensioners in Himachal) सड़कों पर है और युवा रोजगार के लिए. उन्होंने कहा कि रेवेन्यू दोनों हाथों से लूटकर नेताओं के खातों में डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को जनता के बीच रखकर आम आदमी पार्टी हिमाचल में चुनाव लड़ने वाली है. उन्होंने यह बात रविवार को अपने एक दिवसीय सोलन दौरे के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि हिमाचल (Aam Aadmi Party Himachal) के लोग आज तक कांग्रेस और भाजपा के अलावा किसी को नहीं देख रहे थे. लेकिन दिल्ली के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से अब हिमाचल के लोगों को भी हिमाचल में तीसरा विकल्प दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी हिमाचल में खाता ही नहीं, बल्कि सरकार भी बनाने वाली है. जिसकी झलक मंडी में 6 अप्रैल को होने वाले रोड शो में लोगों को दिख जाएगी.