सोलनः शहर के खुंण्डीधार में बीते दिनों अंबाला से सोलन लौटे एक परिवार की महिला पॉजिटिव आई है. बीते दिनों महिला 4 साल की बेटी पॉजिटिव पाई गई थी, जो कि अब नेगेटिव हो चुकी है, लेकिन सोमवार को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट के अनुसार मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दें कि इससे पहले इसी बच्ची की सम्पर्क में दो लोग पहले भी आए थे जो कि नौणी कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन है. एक मामला आने के बाद जिला में कोरोना का आंकड़ा 110 पहुंच चुका है, जबकि कोरोना के एक्टिव मामले 51 हो चुके हैं. वहीं, मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार तीन लोग ठीक भी हो चुके हैं. जिसके चलते अब 59 लोग ठीक हो चुके हैं.
सोलन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों 4 साल की बच्ची जो पॉजिटिव आई थी. आज उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. वहीं, बीते दिनों चोरी छिपे दिल्ली से भागकर आए चार युवकों में से एक युवक जो कि सायरी में पुलिस द्वारा पकड़ा गया था, उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है. वहीं, दो और लोग जो नालागढ़ में उपचाराधीन थे, उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है.