सोलन:प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को एक दिवसीय सोलन दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री शहर के ओल्ड बस स्टैंड पर एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. मुख्यमंत्री सबसे पहले दोपहर बाद 2.30 बजे चंबाघाट स्थित नए परिधि गृह का लोकार्पण करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री नए परिधि गृह से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर, नागरिक अस्पताल घुमारवीं और नागरिक अस्पताल अर्की के पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों का विधिवत शुभारम्भ करेंगे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तदोपरान्त 3.20 बजे कथेड़ में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन की आधारशिला रखेंगे,वे 3.40 बजे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री सांय 4.00 बजे पुराना बस अड्डा सोलन में कण्डाघाट तहसील की ग्राम पंचायत दंघील एवं हिन्नर के कुरगल, नौहरा, करोग, छोब तथा टकराणा गांव के लिए उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे. वे तदोपरान्त ग्राम पंचायत हिन्नर के सवागांव के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण करेंगे.