हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम का सेल्फी वाला प्यार, कार्यकर्ताओं और मीडिया से बोले रुको जरा मैं सेल्फी ले लूं

सीएम जयराम ठाकुर ने सोलन जिले के नालागढ़ में 10 करोड़ की लागत से बने हेरिटेज पार्क का उद्घाटन (nalagarh heritage park) किया. इस दौरान पार्क में बने सेल्फी प्वॉइंट को देख सीएम खुद को सेल्फी लेने से रोक नहीं पाए. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Jairam Inaugurate heritage park at Nalagarh
सीएम जयराम ठाकुर.

By

Published : Mar 23, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 2:15 PM IST

सोलन:एक बार फिर सीएम जयराम ठाकुर सोशल मीडिया पर वायरल होते दिख रहे हैं और लोग इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं. मौका था नालागढ़ में 10 करोड़ की लागत से बने हेरिटेज पार्क के उद्घाटन (Jairam Inaugurate Nalagarh heritage park) का. उस समय जब सीएम जयराम ठाकुर सेल्फी प्वॉइंट पर पहुंचे तो अपना मोबाइल फोन निकाल कर सेल्फी लेते हुए नजर आए.


सीएम जयराम ठाकुर जैसे ही सेल्फी प्वॉइंट की तरफ बढ़ने लगे तो पीछे से कार्यकर्ता बोले सर हमारे साथ भी फोटो ले लो, उस पर सीएम जयराम कार्यकर्ता और मीडिया वालों को ये बोलते नजर आए कि रुको जरा पहले मैं खुद की सेल्फी ले लूं. इससे पहले भी कई बार सीएम सेल्फी लेते नजर आए हैं. ऐसे में अब आज नालागढ़ में हुए कार्यक्रम के दौरान सेल्फी सीन की वजह से मुख्यमंत्री लोगों की चर्चा का विषय बन चुके हैं.

नालागढ़ हेरिटेज पार्क में बने सेल्फी प्वॉइंट पर सेल्फी लेते सीएम जयराम.

हेरिटेज पार्क के उद्घाटन के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बार-बार यह आह्वान करते आए हैं कि जिन लोगों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं, उन्हें किसी न किसी रूप में सम्मान (Jairam pay tribute to shaheed bhagat singh) दिया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी इन लोगों के बलिदानों के बारे में जान सके. कार्यक्रम के बाद सीएम जयराम ठाकुर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें: शहीदी दिवस 2022: सीएम जयराम ने शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित, हेरिटेज पार्क का भी किया उद्घाटन

Last Updated : Mar 23, 2022, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details