सोलन: हिमाचल प्रदेश में ट्रांसपोर्ट सेवा शुरू कर दी गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज दून विधानसभा क्षेत्र में वर्चयुल रैली के माध्यम से लोगों को संबोधित किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट काल में भी लोगों को ट्रांसपोर्ट सेवा मिल रही है, जिससे लगता है कि जिंदगी पटरी पर लौट चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बस किराए में बढोतरी करने का फैसला री मन से लिया गया है, लेकिन समय आने पर सरकार द्वारा बस किराया कम किया जाएगा.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बस किराए में 25 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला जयराम सरकार ने लिया है, लेकिन सरकार के इस फैसले का विरोध विपक्ष सहित जनता द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में किराए बढ़ाने के फैसले पर सीएम जयराम ठाकुर ने बयान दिया है कि प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है उसे देखते हुए परिस्थितियों को लोगों को समझना होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बस किराए में बढ़ोतरी की गई है उस पर विपक्ष सवाल उठा रही है, लेकिन बसों का किराया बढ़ाने का फैसला भारी मन से लिया गया है.
कांग्रेसी नेताओं पर साधा निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि सिर्फ हिमाचल में ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों में बस किराया बढ़ाया गया है. ऐसे में सबको संकट के समय साथ देने चाहिए, जिसमें से जनता साथ दे रही हैं, लेकिन विपक्ष सहयोग नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट पाएगी, इसलिए सभी सहायता करें.
पर्यटकों के आने से नही बढ़ रहे कोरोना के मामले
सीएम जयराम ठाकुर ने वर्चयुल रैली के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से पर्यटकों की आवाजाही प्रदेश में शुरू होने से विपक्ष सवाल उठा रहा है कि प्रदेश में कोरोना के मामले पर्यटकों के आने से बढ़ रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, गोवा और केरल में भी टूरिज्म को खोला गया है, लेकिन कांग्रेस के लोग जिस तरह से टूरिज्म को लेकर सवाल उठा रहे हैं वह गलत है.
नियमों के आधार पर ही मिल रही पर्यटकों को प्रदेश में एंट्री
सीएम ने कहा कि पर्यटकों को किसी प्रकार से भी हिमाचल आने के लिए जबरदस्ती नहीं की जा रही है और जो भी आ रहे हैं वो नियमों के तहत ही आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो नियम पर्यटकों के लिए बनाए गए उसी के तहत ही पर्यटक प्रदेश में आ रहे हैं और प्रदेश आने पर पर्यटकों की कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट और 5 दिनों के हिमाचल रुकना जरूरी है. उसी के आधार पर उन्हें हिमाचल में एंट्री मिल रही है.
सीएम जयराम ठाकुर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से बसों में किराया बढ़ोतरी और पर्यटकों के आने पर राजनीति की जा रही है वो गलत है. उन्होंने कहा कि इस दौरान कांग्रेस को मार्गदर्शन और सुझाव देने चाहिए, लेकिन वो उल्टा कर रहे हैं. साथ ही कहा कि जिस तरह से प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वो चिंताजनक है, लेकिन प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्रों में रफ्तार पकड़ी जाए ये भी प्रदेश के लिए जरूरी है.
ये भी पढ़ें:भोरंज में फंदे से लटका मिला महिला का शव, छानबीन में जुटी पुलिस