सोलन:हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने (HIMACHAL ASSEMBLY ELECTION 2022) है. ऐसे में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हिमाचल में सत्तासीन होने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी के तहत भाजपा मंडल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कार्य कर रही है. वहीं आज रविवार को सीएम जयराम ठाकुर सोलन पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जीत के मंत्र दिए.
वहीं, उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं को एकजुटता का पाठ भी (CM JAIRAM THAKUR SOLAN VISIT) पढ़ाया. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिसे भी चुनाव लड़ना है, वो लड़ सकता है. वो उसका लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में भाजपा मिशन रिपीट करने वाली है. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर किसी भी तरह का दबाव मिशन रिपीट को लेकर नहीं है, वह पूरी तरह से आश्वस्त है. जिस तरह से यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की सरकार ने मिशन रिपीट किया है, उसी तरह हिमाचल में भी मिशन रिपीट होने वाला है.