सोलन:आज रविवार को प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर सोलन के एक दिवसीय दौरे पर (CM JAIRAM THAKUR SOLAN TOUR) हैं. अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने राधा स्वामी सत्संग भवन सोलन में सत्संग का सुनकर (Radha Soami Satsang Beas Solan) की. इसके बाद वे बद्दी के लिए रवाना हो गए. इस दौरान बसाल हेलीपैड पर सीएम जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि धर्मशाला विधानसभा के परिसर गेट पर खालिस्तान झंडे लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं, मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
राधा स्वामी सत्संग भवन सोलन पहुंचे सीएम जयराम, अनुयायियों के अनुशासन के हुए कायल - Mandyal Sabha delegation meet jairam
सीएम जयराम ठाकुर आज रविवार को सोलन के एक दिवसीय दौरे पर (CM JAIRAM THAKUR SOLAN TOUR) हैं. अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने राधा स्वामी सत्संग भवन सोलन में सत्संग का सुनकर (Radha Soami Satsang Beas Solan) की. इसके बाद वे बद्दी के लिए रवाना हो गए.
सीएम ने राधा स्वामी सत्संग के कार्यों की प्रशंसा की:सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने आज राधा स्वामी सत्संग भवन में सत्संग (Jairam Thakur listened satsang in solan) सुनी. उन्होंने कहा कि इससे पहले धर्मशाला परौर में भी आयोजित सत्संग में वे भाग ले चुके हैं. सीएम ने कहा कि एक अनुशासित तरीके से यह कार्यक्रम आयोजित करते हैं. उन्होंने कहा कि समाज के बीच रहकर एक बेहतरीन कार्य इनके द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार तो युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास कर ही रही है, लेकिन राधा स्वामी सत्संग भवनों के द्वारा भी युवाओं को नशे से बचाने के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है.
सोलन दौरे के दौरान सीएम ने डीसी को दिए ये निर्देश:सीएम जयराम ठाकुर ने रवाना होने से पहले डीसी सोलन को निर्देश दिए हैं कि सर्किट हाउस के सामने हेलीपैड के लिए जमीन तलाशी जाए. इसके अलावा मण्डयाल सभा का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम जयराम ठाकुर से सोलन में मण्डयाल सभा के लिए जमीन के सिलसिले में (Mandyal Sabha delegation meet jairam) मिला. सभा के लोगों ने कहा कि वे काफी लंबे समय से जमीन को लेकर मांग कर रहे हैं. इस मामले पर सीएम जयराम ठाकुर ने कैबिनेट में विचार किए जाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: खालिस्तानी झंडा लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: जयराम ठाकुर