हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राठौर न बताएं मुझे क्या करना चाहिए, पार्टी का कार्यकर्ता हूं, कहीं भी कर सकता हूं प्रचार: सीएम - सोलन न्यूज

सीएम जयराम ठाकुर आज नगर निगम चुनाव के चलते सोलन पहुंचे. इस दौरान न्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राठौर मुझे बाध्य नहीं कर सकते कि मुझे कहां जाना है और कहां नहीं जाना है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के कार्यकर्ता है और जहां उन्हें जाना होगा वह वहां जा सकते हैं.

फोटो फाइल
फोटो फाइल

By

Published : Apr 3, 2021, 2:07 PM IST

सोलनःनगर निगम चुनाव के मद्देनजर आज सीएम जयराम ठाकुर सोलन पहुंचे हैं. जहां वे कई वार्डो में जाकर जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. सबसे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नगर निगम सोलन के वार्ड नंबर 4 में भाजपा प्रत्याशी स्वाति के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कई प्रहार किया. साथ ही वार्ड नंबर 4 की जनता से अपील की वे नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हाथों को मजबूत कर सोलन में महापौर और उपमहापौर बीजेपी के बिठाए.

कुलदीप राठौर के बयान पर सीएम का पलटवार

वहीं, उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राठौर मुझे बाध्य नहीं कर सकते कि मुझे कहां जाना है और कहां नहीं जाना है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के कार्यकर्ता है और जहां उन्हें जाना होगा वह वहां जा सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

'सोलन बहुत बड़ा शहर'

सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की ओर से लगातार नगर निगम चुनाव में बीजेपी के घोषणापत्र पर उठाए जा रहे सवालों पर बात करते कहा कि हिमाचल में सोलन नगर निगम पहली बार बनी है. सोलन बहुत बड़ा शहर है.

कामों का रोड मैप तैयार कर जारी किया घोषणापत्र

जहां सोलन विकास की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है. वहीं, जनसंख्या भी सोलन में लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में सोलन का प्लान करके विकास किया जाए. इसके लिए भाजपा ने घोषणापत्र जारी करके सभी कामों का रोड मैप तैयार किया है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details