हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर अब रोजगार संघर्ष यात्रा चला रही कांग्रेस: सीएम जयराम ठाकुर - Rozgar Sangharsh Yatra in Himachal

प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह का आयोजन सोमवार को (CM JAIRAM THAKUR IN KASAULI) कसौली में किया गया. कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हिमाचल के 75 साल का सफर याद किया और प्रदेश की जनता को हिमाचल के विकास का श्रेय दिया. वहीं, इस दौरान सीएम ने कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही रोजगार संघर्ष यात्रा को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल हिमाचल में सरकार चलाई और प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी की. अब कांग्रेस ये यात्रा कर क्या साबित करना चाह रही है.

CM JAIRAM THAKUR IN KASAULI
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Aug 8, 2022, 5:42 PM IST

कसौली/सोलन:प्रगतिशील हिमाचल के तहत आयोजित कार्यक्रम में आज सूबे के (PRAGATISHEEL HIMACHAL STHAPNA KE 75 VARSH FUNCTION) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कसौली पहुंचे. जहां उन्होंने (CM JAIRAM THAKUR IN KASAULI) कांग्रेस पर कई जुबानी हमले किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बड़ी-बड़ी घोषणाएं जनता के बीच जाकर इन दिनों कर रहे हैं कि हम आएंगे तो ये करेंगे, हम आएंगे तो वो करेंगे, लेकिन अब तो उनकी ही पार्टी की अध्यक्षा सरेआम कहने लगी है कि अगर अबकी बार कांग्रेस सत्ता में नहीं आई तो 25-30 सालों तक नहीं आएगी. सीएम ने कहा कि आज यही सच्चाई है और भाजपा रिवाज बदलने के साथ प्रदेश में सत्ता की राजनीति को बदलेगी.

हिमाचल को संवारने में प्रदेश की जनता का योगदान: जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज अगर हिमाचल प्रदेश, विश्व स्तर पर अलग छाप छोड़ता है तो उसका श्रेय प्रदेश की मेहनतकश जनता को जाता है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हर घर में पानी और बिजली की सुविधाएं है. हर गांव तक सड़क है, संपर्क मार्ग बनाये गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज विपक्ष के साथी उनसे पूछते हैं कि हिमाचल के 75 वर्ष के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तो उसमें श्रेय किसका है, लेकिन हिमाचल को बनाने और हिमाचल को संवारने में प्रदेश की जनता को सारा श्रेय जाता है.

सीएम जयराम ठाकुर

हिमाचल में बदली टोपी की राजनीति:सीएम जयराम ने कहा कि कई सरकारें बनीं लेकिन कभी किसी ने यह नहीं सोचा कि आखिर कैसे प्रदेश की जनता के पीठ का बोझ उतरेगा. उन्होंने कहा कि आज अगर प्रदेश में हर गांव तक सड़क पहुंची है तो उसके लिए भाजपा सरकार ने बेहतर कार्य किया है और उसका जीता जागता जवाब अटल टनल है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में टोपियों की राजनीति चलती आई है, लेकिन उसे हमने खत्म किया है. उन्होंने कहा कि जब से वे हिमाचल की सत्ता में वे आए हैं तो उन्होंने पहले ही दिन से रिवाज बदलने की राजनीति की है.

कसौली में प्रगतिशील हिमाचल समारोह

कांग्रेस में होती है परिवार की राजनीति:जब पूर्व में सरकारें आती थी तो नई सरकार पुरानी सरकार के कार्यों को बंद करके उनके नेताओं पर केस चला देती थी, लेकिन हमने उस राजनीति को बंद किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लोग लगातार (cm Jairam targeted congress) कह रहे हैं कि वे लोग जो जब सता में आएंगे तो पिछली सरकार की योजनाओं को बंद कर देंगे, लेकिन बंद तो तब करेंगे जब प्रदेश की सत्ता में आएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब तक परिवारों की राजनीति से बाहर नहीं निकल सकती तब तक वे सत्ता में आने का ख्वाब छोड़ दे.

सीएम जयराम ठाकुर जनसभा को संबोधित करते हुए

कांग्रेस ने खड़ी की बेरोजगारों की फौज: सीएम ने कहा कि आज से पहले 50 साल तक कांग्रेस प्रदेश में रही, लेकिन उनके कार्यकाल में युवा बेरोजगार होते रहे. लेकिन आज कांग्रेस के लोग रोजगार संघर्ष यात्रा निकालकर ये दिखा (Rozgar Sangharsh Yatra in Himachal) रहे हैं कि आज बेरोजगारों की फौज प्रदेश में खड़ी हो चुकी है. लेकिन शायद कांग्रेस के लोग भूल गए हैं कि किसके कार्यकाल में ये फौज खड़ी हुई है. सीएम जयराम ने कहा कि आज प्रदेश में उनकी सरकार द्वारा युवाओं के लिए स्वरोजगार के लिए नई योजनाएं चलाकर उन्हें मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं:कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा पहुंची सोलन, MLA विक्रमादित्य बोले: जयराम सरकार का जाना तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details