सोलन: सीएम जयराम ठाकुर ने सोलन में वीरवार को जनसभा को सम्बोधित करते हुए सबसे पहले सायरोत्सव की बधाई देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस दौरान सीएम ने कहा कि सोलन की जनता ने हमें बाईपास कर दिया है, क्योंकि यहां पर फोरलेन का कार्य चल रहा है, उन्होंने कहा कि में काफी लंबे समय के बाद सोलन के ओल्ड बस स्टैंड (solan old bus stand) पर किसी जनसभा को सम्बोधित कर रहा हूं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सोलन से सोलन विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 110 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए.
सीएम जयराम क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के भवन की आधारशिला रखी, जिसका निर्माण 90.33 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. उन्होंने ग्राम पंचायत दंघील और हिनर के कुरगल, नोहरा, करोग, छोब और टकराना गांव के लिए 4.59 करोड़ रुपये से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना और हिनर पंचायत के सवानगांव के लिए 1.33 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया. इससे पूर्व, उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पीएसए प्लांट का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर लोगों के सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने आज चम्बाघाट में सर्किट हाउस का लोकार्पण किया, जो प्रदेश के बेहतरीन सर्किट हाउस में से एक है. इससे सोलन शहर में आने वाले पर्यटकों को ठहरने की बेहतर सुविधा मिलेगी.
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि न जाने कांग्रेस के लोग क्यों उनके दिल्ली जाने पर हमेशा सवाल उठाते हैं. उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले चुनाव में भी वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे. प्रदेश में भाजपा मिशन रिपीट करेगी. वहीं, उन्होंने नगर निगम चुनावों में सोलन में मिली हार पर सोलन की जनता पर मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि न जाने आखिर क्यों सोलन वालों को थोड़ी सी कसर छोड़ने की आदत है. चाहे नगर निगम चुनाव हो या विधानसभा चुनाव हमेशा सोलन वाले कसर छोड़ देते हैं.