सोलन:राज्यस्तरीय शूलिनी मेले के अंतिम दिन रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोलन पहुंचे. जहां उन्होंने शूलिनी पीठम मंदिर में माता शूलिनी की पूजा अर्चना की. वहीं, इस दौरान (CM Jairam Thakur at Shoolini fair) उन्होंने प्रदेश के उज्जवल भविष्य की भी कामना की. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वह मेले के शुभारंभ अवसर पर ही आना चाहते थे लेकिन राष्ट्रपति नामांकन के चलते वह पहले दिन नहीं आ पाए थे.
उन्होंने कहा कि मेले हमारे देवभूमि की प्राचीन परंपरा है. 2 साल के बाद राज्यस्तरीय शूलिनी मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में लोगों की आस्था भी देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि शूलिनी मेला (CM Jairam Thakur at Shoolini fair) प्रदेश के मेलों में एक अहम स्थान रखता है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में देव आस्था आज भी कायम है. ऐसे में इन परंपराओं को निभाने के लिए मेलों का होना भी बेहद जरूरी है. उन्होंने प्रदेशवासियों को राज्यस्तरीय शूलिनी मेले की बधाई दी.