हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोजगार मेला: सीएम जयराम ठाकुर बोले- रिकॉर्ड निकाल कर देखो हमने दिया सबसे ज्यादा रोजगार

बाहरा विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर (employment fair in Bahra University) ने कहा कि किसी भी सरकार का रिकॉर्ड निकाल कर देख लो, सबसे ज्यादा रोजगार हमारी सरकार ने दिया है. वहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और हिमाचल में भाजपा के मिशन रिपीट का दावा किया.

CM Jairam on employment
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : May 6, 2022, 5:38 PM IST

सोलन:शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर एकदिवसीय सोलन दौरे पर रहे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वाकनाघाट में बाहरा विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में (employment fair in Bahra University) बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए थे. इस दौरान पत्रकारों से बात (CM Jairam Thakur at Bahra University) करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी भी सरकार का रिकॉर्ड निकाल कर देख लो, सबसे ज्यादा रोजगार हमारी सरकार ने दिया है.

पत्रकारों द्वारा बेरोजगारी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सीएम बोले कि आपका प्रश्न ही गलत है क्योंकि विपक्ष का आरोप की मंडी में ही सबसे ज्यादा रोजगार दिया गया है ये बिल्कुल गलत है. अभी तक जितनी भी कैबिनेट हुई है उसमें हमेशा ही (CM Jairam on employment) रोजगार के अवसर दिए गए हैं. इतना भी सच है कि सबको रोजगार नहीं दिया जा सकता. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लोग भी बताएं जब उनकी सरकार थी उन्होंने कितनो को रोजगार दिया.

सीएम जयराम ठाकुर. (वीडियो)
वहीं, उन्होंने कहा कि यहां पर जो रोजगार मेला लगाया लगाया है उसके माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. वहीं, सीएम ने कहा कि पुलिस भर्ती में हुई गड़बड़ी को लेकर पुलिस भर्ती को रद्द कर दिया गया है. इसके लिए एसआईटी का गठन तो कर ही दिया गया है लेकिन अगले महीने ही इसकी दुबारा भर्ती कर दी जाएगी. वहीं, कांग्रेस के शपथ ग्रहण समारोह पर (CM Jairam targeted congress) तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि एक वर्किंग प्रेसिडेंट और चार को कार्यकारी अध्यक्ष बनाना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि कोई पार्टी को छोड़कर न जाये इसलिए सभी को पद दिए गए हैं, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होने वाला सरकार भाजपा की ही बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details