सोलन:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश के जन-जन के साथ वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रदेश विधानसभा में 04 मार्च, 2022 को प्रस्तुत किए गए बजट के संदर्भ में आज रविवार को वर्चुअल जनसंवाद किया (Jairam samvad program in solan) गया. जिसके तहत सोलन जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों सहित सभी 240 ग्राम पंचायतों में पूर्ण तन्मयता एवं रूचि के साथ जनसंवाद को सुना गया.
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणु में उपस्थित रहे. उन्होंने नगर परिषद परवाणु के सभागार में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा स्थापित एलईडी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री के भाषण को (Rajiv Saizal on himachal budget) सुना. डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत यह बजट गत 04 वर्षों के बजट की भान्ति ही 'हिमाचल के हित का, किसान-बागवान का, सामाजिक सुरक्षा की गारंटी का, छात्रों शोधार्थियों के हित का और हिमाचल की आम जनता के कल्याण का बजट है'. ऐसे ऐतिहासिक बजट के लिए मैं आदरणीय मुख्यमंत्री का हार्दिक धन्यवाद करता हूं और प्रदेश की जनता को ऐसे कल्याणकारी बजट प्रावधान के लिए हार्दिक बधाई देता हूं.’