सोलनः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने गुरुवार को शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि उपज मंडी समिति सोलन के तहत 28.22 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी. कार्यक्रम टर्मिनल मंडी परवाणू में आयोजित किया गया.
सीएम जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 24.96 करोड़ रुपये की लागत से टर्मिनल मंडी परवाणू यार्ड के अपग्रेड कार्य, 2.74 करोड़ रुपये की लागत से टर्मिनल मंडी परवाणू में निकासी मार्ग, पार्सल, पार्किंग, संरक्षण कार्य और संपर्क सड़क के मजबूती और सुधार व 52.33 लाख रुपये की लागत से मुख्य मंडी सोलन के नीलामी मंच-01 में कोटा स्टोन फ्लोरिंग और दीवारों के संरक्षण कार्य की आधारशिला रखी.