सोलन:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को सोलन जिले की दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी में सतलज टेक्सटाइल्स एंड एंडस्ट्रीज (Sutlej Textiles and Industries) की दूसरी इकाई का शुभारम्भ किया. इस इकाई के निर्माण पर 239 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इस इकाई में 600 लोगों को रोजगार मिलेगा. सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में दूसरी इकाई स्थापित करने के लिए सतलज टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज को बधाई दी.
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश गन्तव्य स्थल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से आज हिमाचल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में 7वें स्थान पर पहुंचा है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्रथम सफल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की गई, जिसमें लगभग 96 हजार करोड़ रुपए के निवेश समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet in Himachal) के एक माह के भीतर ही देश के गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (ground breaking ceremony) आयोजित की गई, जिसमें लगभग 13,500 करोड़ रुपए के निवेश को धरातल पर उतारा गया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए शीघ्र ही द्वितीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 15 से 20 हजार करोड़ रुपए तक के निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा.