सोलन:प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज रविवार को एक दिवसीय जिला सोलन के दौरे पर (CM JAIRAM THAKUR BADDI VISIT) रहे. इस दौरान जहां उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत राधा स्वामी सत्संग भवन सोलन में सत्संग का सुनकर (Radha Soami Satsang Beas Solan) की. इसके बाद मुख्यमंत्री वहां से बद्दी के लिए रवाना हो गए. बद्दी पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ (State Electricity Board Technical Employees Union) के 9वें त्रैवार्षिक साधारण अधिवेशन (9th Triennial General Session) में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अधिवेशन में लोगों को संबोधित भी किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के लाभ जन-जन तक पहुंचाने और कल्याणकारी नीतियों के कार्यान्वयन में प्रदेश के कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में 2 लाख से अधिक कर्मचारी और इतनी ही संख्या में पेंशनभोगी (CM JAIRAM THAKUR SOLAN TOUR) हैं. उन्होंने कहा कि 40 हजार से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी भी राज्य में सेवाएं दे रहे हैं. यह सभी पूर्व एवं वर्तमान कर्मचारी प्रदेश को विकास पथ पर अग्रसर करने में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों की उचित मांगों को पूरा कर रही है और कर्मचारी हित में अनेक ऐसे निर्णय लिए गए हैं, जिन्होंने कर्मचारियों के वर्तमान एवं भविष्य को सुरक्षित किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने अपने सवा चार साल के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कर्मचारी हित में लिए गए निर्णय अभूतपूर्व हैं और न केवल कर्मचारियों को उनका जायज हक प्रदान किया गया है, लेकिन कोविड-19 संकट के बावजूद पूर्ण वेतन, पेंशन और अन्य लाभ सुनिश्चित बनाए गए हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार सदैव कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रयत्नशील रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बिजली बोर्ड के कर्मचारी विषम परिस्थितियों में भी अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी एवं दक्षता के साथ करते हैं. उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड के कर्मियों का कार्य कठिन है और राज्य सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि कार्य के दौरान दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए. उन्होंने विभाग के तकनीकी कर्मचारियों से आग्रह किया कि कार्य के समय सुरक्षा किट का उपयोग करें.