सोलन:नालागढ़ में कार्यक्रम के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने शिलान्यास व उद्घाटन कर लोगों को करोड़ों की सौगात दी है. इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साथ पहली बार नालागढ़ विधानसभा के लोगों (CM Jairam visit to Nalagarh) को करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात मिली है. वहीं, सीएम जयराम ने कहा कि नालागढ़ उपमंडल प्रदेश का बॉर्डर एरिया है ऐसे में यहां विकास निरंतर बढ़ता रहे इसके लिए प्रदेश सरकार कार्यरत है.
सीएम जयराम ठाकुर ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लोगों द्वारा किए जा रहे क्रमिक अनशन को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जबरदस्ती किसी को जेल में डालकर उनके ऊपर मुकदमे नहीं बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लोगों द्वारा प्रदर्शन करके पुलिस जवानों को और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है उसको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के सभी वर्गों का सम्मान करते है ऐसे में उन्होंने धर्मशाला विधानसभा सत्र के दौरान सामान्य वर्ग बनाने की घोषणा की थी, जिस पर कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर भी तंज कसा. वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी की हिमाचल में बढ़ती हलचल पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है ऐसे में अगर आप हिमाचल आना चाहती है तो उनका स्वागत है.
जयराम सरकार ने दी करोड़ों की सौगात-बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (Nalagarh Assembly Constituency) सोलन जिले के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान पंजेहड़ा में 225 करोड़ रुपये लागत की 52 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए. इसके उपरान्त, पंजेहड़ा के शोभां माजरा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने रामशहर में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय खोलने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामशहर को स्तरोन्नत कर 50 बिस्तर का करने, रामशहर में अग्निशमन उप-केन्द्र खोलने और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ को 200 बिस्तर के नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणा की.
सीएम जयराम ठाकुर ने (developmental projects at Panjehra) अन्धरोला में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने, डोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और पंजेहड़ा स्वास्थ्य उप-केन्द्र को स्तरोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में किए गए 225 करोड़ रुपये के उद्घाटन एवं शिलान्यास यह दर्शाते हैं कि प्रदेश सरकार ने सदैव ही इस क्षेत्र के विकास का पूरा ध्यान रखा है. उन्होंने कहा कि नालागढ़ में 5.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बस अड्डा राज्य के सबसे बड़े बस अड्डों में से एक है और इससे यहां बसों का सुगम परिचालन सुनिश्चित होगा. इस परियोजना के लिए समस्त बजट प्रावधान वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा ही किया गया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ में 5.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए बस अड्डा भवन, 57 लाख रुपये लागत के जैव-विविधता वन एवं इसकी मोबाइल ऐप्लीकेशन, नालागढ़ शहर के लिए 20 करोड़ रुपये लागत की मल निकासी योजना, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल नालागढ़ में 7.21 करोड़ रुपये लागत से निर्मित बहुद्देशीय हॉल व महाविद्यालय के लिए 1.46 करोड़ रुपये लागत के अतिरिक्त भवन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत स्तरोन्नत विभिन्न सड़कों जिनमें 9.76 करोड़ रुपये लागत की बरूना-करसोली सड़क, 3.02 करोड़ रुपये लागत की अन्दोरला ऊपरला से झाजरा सड़क.
4.30 करोड़ रुपये लागत की रेडू-झिरीवाला-भांगला सड़क तथा 5.84 करोड़ रुपये लागत की मांगता-प्लासी-माजरा सड़क, नाबार्ड के अन्तर्गत 2.86 करोड़ रुपये लागत की राजपुरा धांग ऊपरली धांग नेहली सड़क एवं चिकनी खड्ड पर निर्मित पुल, मंझोली चान्दपुर सड़क पर खानन खड्ड पर 75 लाख रुपये लागत से निर्मित पुल, ग्राम पंचायत बवासनी के लोधीवाला, बिसैण चमारण और कटल गांवों के सम्पर्क मार्ग पर चिकनी खड्ड (नदी) पर 71 लाख रुपये लागत से निर्मित पुल, कानणी से बिसैण चमारण काटलू पहाड़ी चिकनी सड़क पर 72 लाख रुपये लागत से चिकनी खड्ड पर निर्मित पुल, ग्राम पंचायत डोली और सौर के मध्य गम्बर खड्ड पर 1 करोड़ 42 लाख रुपये लागत के पैदल पुल और 81 लाख रुपये लागत से निर्मित राष्ट्रीय उच्च मार्ग-105 पर टीवीएस फैक्ट्री झिरीवाला से धूंधली सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री ने रामशहर और नालागढ़ तहसील के ग्राम समूह के लिए 4.44 करोड़ रुपये लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना रामशहर के संवर्धन कार्य, नालागढ़ क्षेत्र में द्वितीय चरण में खरूनी, रिया, कल्याणपुर गुज्जरां, अन्देरली भटौली, कालीबाड़ी, अभिपुर, तनरियां गुज्जरां और कोटला पलाही के लिए 4.29 करोड़ रुपये लागत से निर्मित सात टय्बैल, नालागढ़ क्षेत्र में चरण एक में हातरा, कोठेवाली, रतेपुर, रामपुर गुज्जरां, कश्मीरपुर गुज्जरां, राजपुरा और निचली मलवाणा में 4.55 करोड़ रुपये लागत से निर्मित सात टय्बैल, नालागढ़ तहसील में 90 लाख रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना बरूना के उन्नयन, नालागढ़ तहसील में 1.41 करोड़ रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना भोगपुर भंगलान के संवर्धन कार्य और इसी तहसील के बगलेहड़ में 12.18 करोड़ रुपये लागत से निर्मित 66/33/11 केवी, एमवीए उपकेन्द्र का भी लोकार्पण किया.