हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM JAIRAM Chandi VISIT: जनता से बोले सीएम जयराम- जो मांगोगे वो मिलेगा, लेकिन अगली बार भी दून से चाहिए भाजपा विधायक - cm jairam chandi tour

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सोलन जिले की दून विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत चंडी में (developmental projects at Chandi) लगभग 98 करोड़ रुपए की 16 विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए. इस दौरान मंच से सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर भी जुबानी हमला बोला. वहीं, एक तरफ जहां सीएम ने जनसभा के दौरान दून विधानसभा को करोड़ों की सौगात दी वहीं, जनता से हामी भी दर्ज करवाई की अगली बार भी दून विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का ही विधायक चाहिए.

CM JAIRAM Chandi VISIT
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Jun 4, 2022, 5:27 PM IST

सोलन:सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र (Doon Assembly Constituency) के चंडी पहुंचे. जहां उन्होंने करीब 97.54 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकापर्ण व शिलान्यास किए. इस दौरान मंच से सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर भी जुबानी हमला बोला. सीएम ने कहा कि आज (CM JAIRAM Chandi VISIT) से पहले की जितनी भी सरकारें सत्ता में आई उन्होंने द्वेष की भावना से काम किया, लेकिन हमने सत्ता में आते ही राजनैतिक बदले की भावना से काम करने की संस्कृति पर विराम लगाया.

सीएम ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी कई बार कहते थे कि चंडी चलिए, लेकिन कई बार कार्यक्रम बनने पर भी आना नहीं हो पाया, लेकिन आज आए हैं तो चंडी माता के दर्शन के साथ-साथ चंडी की जनता के दर्शन भी हो गए. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों के हितों के लिए काम किया है, गरीबों के कल्याण को देखते हुए योजनाओं का विस्तार किया गया. उन्होंने कहा कि आज से पहले की सरकारें राजनीतिक निर्णय लेती थी वहीं, ये फैसला लेती थी कि पिछली सरकारों के समय किए गए कामों को कैसे रोका जाए. एक तरफ जहां सीएम ने जनसभा के दौरान दून विधानसभा को करोड़ों की सौगात दी वहीं, जनता से हामी भी दर्ज करवाई की अगली बार भी दून विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का ही विधायक चाहिए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

दून विधानसभा को ये मिली सौगातें:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सोलन जिले की दून विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत चंडी में (developmental projects at Chandi) लगभग 98 करोड़ रुपए की 16 विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए. मुख्यमंत्री ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान दून विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 41.71 करोड़ रुपए की 7 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए. इनमें चंडी क्षेत्र के लिए बालद खड्ड से 21.69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पेयजल योजना का उद्घाटन, 2.69 करोड़ रुपये से पेयजल योजना कैंथा चंडियार के संवर्द्धन, 1.38 करोड़ रुपये से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबा हरिपुर, खेरनवाला में 1.10 करोड़ रुपये से निर्मित पुल, बगवाला बरसेन में 95 लाख रुपये से निर्मित पुल, 6.06 करोड़ रुपये लागत की गम्बर पुल-मरहेटा सड़क एवं पुल तथा 7.84 करोड़ रुपये लागत के 33 केवी विद्युत उप केन्द्र गोयला का लोकार्पण शामिल है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का चंडी दौरा

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने दून विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 55.82 करोड़ रुपए की 9 विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इनमें 1.46 करोड़ रुपये लागत से जल शक्ति अनुभाग पट्टा में विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुधार कार्यों, गम्बर खड्ड से 2.19 करोड़ रुपये लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना बड़ोटा, जल शक्ति उपमण्डल चंडी में 6.88 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न पेयजल योजनाओं के स्रोतों के सुदृढ़ीकरण, 1.92 करोड़ रुपये लागत से निर्मित होने वाली जिला फॉरेंसिक इकाई बद्दी, 26.82 करोड़ रुपये से पट्टा गोयला चंडी सड़क के उन्नयन कार्य, 12.43 करोड़ रुपये लागत से पट्टा-घरेड़ सड़क के उन्नयन कार्य, काटल की नाली-चंडी घ्याण सड़क पर 2.17 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले पुल, 1.40 करोड़ रुपये लागत के खरोटा पुल तथा ठकराना में 55 लाख रुपये से निर्मित होने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास शामिल है.

ये भी पढ़ें:Congress protest on Paper Leak Case: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच CBI क्यों नहीं कर रही? कांग्रेस ने सरकार को दिया 90 दिन का अल्टीमेटम

ABOUT THE AUTHOR

...view details