सोलन: शहर के चंबाघाट में गुरुवार को एचएफसीएल कंपनी कर्मचारी (HFCL Company Employee) और कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड में झड़प हो गई, जिसके चलते कंपनी में कार्य करने वाली महिलाओं को चोटें भी आई हैं. झड़प होने के बाद कंपनी में कार्यरत महिलाओं का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चल रहा है. महिलाओं का कहना है कि वे सभी ड्यूटी जॉइन करने के लिए आए थे, लेकिन कंपनी के गेट पर ही सिक्योरिटी गार्ड और कंपनी के एक अधिकारी उनके साथ मारपीट करने लगे.
महिलाओं का कहना है कि पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने हमारी मदद करने की बजाय वहां पर वीडियो बनानी शुरू कर दी. कंपनी में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने बताया कि कोर्ट द्वारा उन्हें ड्यूटी जॉइन करने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन फिर भी कंपनी प्रबंधन उन्हें ड्यूटी जॉइन नहीं करने दे रहा है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में 13 हजार से अधिक ऊंचाई पर बना चाचा-चाची ढाबा जो बचा चुका है सैकड़ों सैलानियों की जान