हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कंपनी में ड्यूटी जॉइन करने को लेकर कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प, जांच में जुटी पुलिस - एचएफसीएल कंपनी कर्मचारी

चंबाघाट में एक कंपनी में ड्यूटी जॉइन करने को लेकर गुरुवार को कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई. एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा (SP Solan Virendra Sharma) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष से शिकायत आी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Clashes between employees and security personnel
चंबाघाट में कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प.

By

Published : Oct 28, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 3:37 PM IST

सोलन: शहर के चंबाघाट में गुरुवार को एचएफसीएल कंपनी कर्मचारी (HFCL Company Employee) और कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड में झड़प हो गई, जिसके चलते कंपनी में कार्य करने वाली महिलाओं को चोटें भी आई हैं. झड़प होने के बाद कंपनी में कार्यरत महिलाओं का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चल रहा है. महिलाओं का कहना है कि वे सभी ड्यूटी जॉइन करने के लिए आए थे, लेकिन कंपनी के गेट पर ही सिक्योरिटी गार्ड और कंपनी के एक अधिकारी उनके साथ मारपीट करने लगे.

महिलाओं का कहना है कि पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने हमारी मदद करने की बजाय वहां पर वीडियो बनानी शुरू कर दी. कंपनी में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने बताया कि कोर्ट द्वारा उन्हें ड्यूटी जॉइन करने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन फिर भी कंपनी प्रबंधन उन्हें ड्यूटी जॉइन नहीं करने दे रहा है.

वीडियो.
कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि वे लोग रोजाना कंपनी गेट पर ड्यूटी जॉइन करने आते हैं, लेकिन उन्हें गेट के अंदर नहीं आने दिया जाता है. उनका कहना है कि कंपनी ने बिना कारण 63 लोगों की तालाबंदी कर दी है. 10 को ट्रांसफर कर दिया, तीन कर्मचारियों को निलंबित और 22 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर कर दिया. इससे अब कर्मचारियों को भविष्य में रोजी-रोटी के लाले पड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 13 हजार से अधिक ऊंचाई पर बना चाचा-चाची ढाबा जो बचा चुका है सैकड़ों सैलानियों की जान

वहीं, इस मामले में एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा (SP Solan Virendra Sharma) ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी कार्रवाई पूरी तरह से की है. उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों दोनों ही तरफ से उनके पास शिकायत आई है जिसके बाद पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू: अपने वोट का प्रयोग करने के लिए जनता को जागरूक करेंगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

Last Updated : Oct 28, 2021, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details