हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन पुलिस ने नशा तस्करों पर की बड़ी कार्रवाई, एक साथ धरे 6 आरोपी - सोलन पुलिस ने चिट्टा और चरस के साथ 6 लोगों को किया गिरफ्तार

गुरुवार को सोलन पुलिस ने एक साथ 4 जगह छापेमारी करके चिट्टा और चरस के साथ 6 लोगों को गिरफ्कार किया है. पहले मामले में 1.23 ग्राम चिट्टा, दूसरे मामले मेंं 2.73 ग्राम चिट्टा, तीसरे मामले में 0.712 किलो चरस और चौथे मामले में 17.67 ग्राम चरस सहित 20 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है.

chitta and charas recovered in solan
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवकुमार शर्मा

By

Published : Feb 13, 2020, 9:39 PM IST

सोलन: जिला पुलिस ने गुरुवार को चार जगह छापेमारी कर चरस और चिट्टे के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान क्षितिज निवासी शिमला, सन्नी कुमार निवासी सोलन, भोपिंदर मेहता निवासी शिमला, नरेश मेहता निवासी शिमला, नरेश निवासी कंडाघाट के रुप में हुई है.

सोलन शहर

मिली जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस ने पहले मामले में क्षितिज को 1.23 ग्राम चिट्टे के साथ कोटलानाला से गिरफ्तार किया है. दूसरे मामले में सोलन सदर पुलिस ने सन्नी कुमार को 2.73 ग्राम चिट्टा के साथ जौणाजी रोड़ पर गिरफ्तार किया है. तीसरे मामले में भी सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने भोपिंदर मेहता, नरेश मेहता व पंकज कल्टा को 0.712 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. चौथे मामले में कंडाघाट पुलिस ने नरेश कुमार को 17.67 ग्राम चरस सहित 20 हजार रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:मीट शॉप की आड़ में नशे का कारोबार, चरस-गांजे की खेप बरामद

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवकुमार शर्मा ने बताया कि सोलन पुलिस ने चार जगह छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही कहा कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है.

वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details