सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बाल्द नदी में अचानक आए तेज बहाव में बहकर 11 साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेजा है.
नदी के तेज बहाव में बहने से 11 साल के बच्चे की मौत, जांच में जुटी पुलिस - नालागढ़
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बाल्द नदी में अचानक आए तेज बहाव में बहकर 11 साल के बच्चे की मौत हो गई है. मृतक की पहचान विराज आलम निवासी गांव धनमांगण बिहार के रुप में हुई है.
design photo
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे बद्दी के निकटवर्ती सनसिटी अपार्टमेंट के पास बाल्द नदी में 11 साल का बच्चा अपने दोस्त के साथ नहा रहा था. इसी बीच बच्चे का संतुलन बिगड़ गया और वह पानी तेज बहाव में बह गया.
मृतक की पहचान विराज आलम निवासी गांव धनमांगण बिहार के रुप में हुई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तलाशी अभियान के दौरान टोल टैक्स बैरियर के पास से शव को बरामद किया. एएसपी बद्दी एनके शर्मा नेमामले की पुष्टि की है.
Last Updated : Aug 2, 2019, 11:56 PM IST