सोलनः उपायुक्त सोलन केसी चमन ने शनिवार को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की मॉनीटरिंग के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेहतर स्वरोजगार प्रदान करने के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सर्वोत्तम है.
उन्होंने कहा कि ओद्योगिक केंद्र सोलन एवं जिला के अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि इस योजना का गांव-गांव तक प्रचार किया जाए, ताकि ग्रामीण युवा इसका लाभ उठा सकें.
केसी चमन ने कहा कि औद्योगिक रूप से तेजी से बढ़ते सोलन जिला में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की सफलता शत-प्रतिशत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला में जहां अनेक युवा इस योजना के तहत अपना बेहतर स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं. वहीं, ऐसे काम भी शुरू किए जा सकते हैं जो स्थापित उद्योगों को उत्पादन के लिए उपकरण एवं गुणवत्तायुक्त कच्चा माल उपलब्ध करवाएं. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला उद्योग केंद्र को युवाओं को जागरूक करना होगा और उन्हें योजना से लाभ लेने के लिए प्रेरित करना होगा.