सोलन: प्रदेश में हो रहे चार उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए अब खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) चारों उपचुनाव के विधानसभा क्षेत्रों में जाकर प्रचार कर रहे हैं. आज सीएम जयराम ने अर्की उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रतन सिंह पाल (BJP candidate Rattan Singh Pal) के समर्थन में दालड़ाघाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए. वहीं, उन्होंने जनता से भी अपील कि है कि केंद्र और प्रदेश में जिस तरह से डबल इंजन की सरकार है, उसी तरह से अर्की से भी भाजपा के विधायक होना चाहिए ताकि प्रत्येक वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
चारों विधानसभा क्षेत्रों में होगी भाजपा की ऐतिहासिक जीत: मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार जीत हासिल करती आ रही है, चाहे लोकसभा चुनाव हो विधानसभा के उपचुनाव या फिर पंचायत के चुनाव लगातार भाजपा जीत हासिल कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे एक लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों में भी भाजपा भारी अंतर से जीत हासिल करेगी. सीएम ने कहा कि वे खुद स्वय 20 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.