सोलन/अर्की: हिमाचल प्रदेश में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार थम गए हैं. इस उपचुनाव को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए लोगों के बीच जाकर जन समर्थन मांगा.
इसी कड़ी में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के सीनियर नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी संजय अवस्थी के पक्ष में चुनावी जनसभा कर आम जनता से वोट की अपील की. भूपेश बघेल ने इस दौरान केंद्र और हिमाचल सरकार पर जमकर हमला बोला.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र और प्रेदश में आज बीजेपी की सरकार है, लेकिन फिर भी महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है. आज हर वर्ग महंगाई से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो बीजेपी नेता हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी सड़कों पर उतरकर गले में सब्जियों की माला पहनकर प्रदर्शन करती थीं. अब जब महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है तो पता नहीं ये लोग कहां चले गए हैं.