हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उद्योगों के प्रदूषण से लोग परेशान, गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे ग्रामीण

नालागढ़ के पंजेहरा गांव में स्थित एक फैक्टरी से निकलने वाले प्रदूषण से लोग परेशान है. लोगों को केमिकल युक्त पानी को मजबूर है.

By

Published : Jul 28, 2019, 11:29 PM IST

केमिकल युक्त पानी से पैदा हुए मच्छर

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में उद्योगों के आने से लोगों को रोजगार तो मिला है, लेकिन अब लोग गंभीर बीमारियों की भी चपेट में भी आने लगे हैं. दरअसल नालागढ़ के पंजेहरा गांव में स्थित एक फैक्टरी से निकलने वाले प्रदूषण के कारण लोग परेशान है.

स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का हल नहीं किया गया तो, वो इकट्ठा होकर आने वाले दिनों में कंपनी के गेट के बाहर आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी.

वीडियो

ग्रामीणों ने बताया कि चिमनियों से निकलने वाले प्रदूषण की बदबू के कारण लोगों के घरों में मक्खी, मच्छर पैदा हो रहे हैं, जिससे लोगों को चर्म रोग, दमा सांस की प्रॉब्लम, हॉर्ट की प्रॉब्लम और अन्य गंभीर बीमारियां हो रही हैं. उन्होंने बताया कि बार-बार पॉल्यूशन विभाग बद्दी व सरकार को शिकायत की गई, लेकिन सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details