हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NH-5 पर क्यारीबंगला के पास भूस्खलन, आवाजाही बाधित...लोग हो रहे परेशान - चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे 5

चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर क्यारीबंगला के पास भूस्खलन हुआ है. पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर आ गया है. ऐसे में नेशनल हाईवे-5 पर वाहनों की आवाजाही बाधित है. मौके पर फोरलेन निर्माता कंपनी और प्रशासन मौजूद हैं. जेसीबी की मदद से सड़क से मलबा हटाया जा रहा है.

क्यारीबंगला के पास भूस्खलन
क्यारीबंगला के पास भूस्खलन

By

Published : Sep 22, 2021, 10:51 AM IST

Updated : Sep 22, 2021, 11:52 AM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश आफत बनकर बरसी है. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. प्रदेश के कई हिस्सों में पहाड़ियों से मलबा गिरने का सिलसिला भी लगातार जारी है. ताजा मामला जिला सोलन से सामने आया है.

चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर क्यारीबंगला के पास भूस्खलन हुआ है. पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर आ गया है. ऐसे में नेशनल हाईवे-5 पर वाहनों की आवाजाही बाधित है. मौके पर फोरलेन निर्माता कंपनी और प्रशासन मौजूद हैं. जेसीबी की मदद से सड़क से मलबा हटाया जा रहा है.

वीडियो

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे भूस्खलन हुआ है. पहाड़ से मलबा गिरने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन और बादल फटने के मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ! धर्मपुर में बोर्डिंग स्कूल के 39 और बच्चे संक्रमित

Last Updated : Sep 22, 2021, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details