हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बद्दी में महिला की चेन खींच दो युवक फरार, जांच में जुटी पुलिस - बद्दी में महिला की चेन खींच दो युवक फरार

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में त्योहारों से पहले हर साल की तरह इस बार भी महिलाओं की चेन खींचने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित

By

Published : Oct 4, 2019, 10:16 AM IST

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में त्योहारों से पहले हर साल की तरह इस बार भी महिलाओं की चेन खींचने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. गुरुवार को शाम तकरीबन 6 बजे हाउसिंग बोर्ड़ बद्दी में दो बाइक सवार लोगों ने घर बैठी एक महिला की चेन खींच कर उसे घायल कर दिया.

वरिष्ठ नागरिक सोसाइटी के अध्यक्ष एसपी गुप्ता ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड़ बद्दी फेस-1 हाउस नंबर 301 में गुरुवार को दो लोग कमरा किराया पूछने के लिए आए और काफी देर तक घर के बाहर रैकी करते रहे.

अध्यक्ष एसपी गुप्ता ने बताया कि एक व्यक्ति बाइक स्टार्ट करके बाहर खड़ा रहा, जबकि दूसरा युवक लेडिज सूट में घर के अंदर आ गया. मकान मालिक रमेश कुमार की पत्नि से बात करने लगा. जैसे ही महिला का ध्यान थोड़ा हटा वो व्यक्ति गले में पड़ी सोने की चेन को झपटा और बाहर खड़े साथी की मोटरसाइकल पर सवार होकर फरार हो गया. साथ ही कहा कि पुलिस को हाउसिंग बोर्ड बद्दी में पुलिस की गश्त बढ़ानी चाहिए.

एएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर भेज दी गई थी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए पुलिस चेन स्नेचरों को पकड़ने की कोशिश करेगी. बता दें कि पिछले साल भी इसी महीने में त्योहारों से पहले यहां चेन स्नेचिंग की घटनाएं हुई थी. जिसके चलते महिलाओं ने सोने की आभूषण पहनने बंद कर दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details