हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नालागढ़ में चोरों के हौसले बुलंद! दुकान से लाखों की नगदी और गहने चोरी - चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद

नालागढ़ में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बघोरी में एक किराना दुकान से चोरों ने लाखों की नगदी के साथ सोने के गहनों पर हाथ साफ किया है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी गई है.

stolen from shop in Nalagarh
नालागढ़ के बघेरी में चोरी.

By

Published : Sep 17, 2021, 8:59 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 10:47 PM IST

नालागढ़: सोलन जिले के नालागढ़ में चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नालागढ़ के बघेरी से सामने आया है. जहां पर वीरवार देर रात चोरों ने एक किराना दुकान को अपना निशाना बनाया. चोरों ने किराना दुकान से लाखों की नगदी और सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेजे के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

जानकरी के अनुसार चोरों ने दुकान से डेढ़ लाख नगदी, 3 सोने की अंगूठियां और 2 सोने की चेन पर हाथ साफ किया है. चोरी की ये वारदात दुकान की साथ में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरों ने पहले दुकान के बाहर लगे कैमरे को ढका और उसके बाद दुकान के अंदर लगे कैमरे से बचने के लिए कैप लगाकर अंदर गए. पुलिस थाना जोघों की टीम ने अपनी छानबीन में पाया है कि चोरों ने दुकान की छत पर चढ़कर पहले दरवाजे की कुंडी को तोड़ा और फिर सीढ़ियों से उतरकर दुकान में इस घटना को अंजाम दिया.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:शर्मसार हुई देवभूमि! सीएम जयराम के गृह जिले में दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म

दुकानदार ने शुक्रवार को इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. इसके साथ ही दुकान के साथ में लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं. डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:होली लॉज पहुंचकर वीरभद्र के परिवार से मिले अनुराग ठाकुर पूर्व CM धूमल, प्रकट की संवेदनाएं

Last Updated : Sep 17, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details