हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोटलानाला में पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान, लोगोंं ने प्रशासन पर लापरवाही के लगाए आरोप - कोटलानाला में गिरा पेड़

कोटलानाला में बनी एक निजी पार्किंग में पेड़ गिरने से आधा दर्जन के करीब पार्किंग में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इन पेड़ों को लेकर वह वर्ष 2018 से कई बार नगर परिषद में पत्राचार कर चुके हैं,लेकिन प्रशासन ने कोई भी कार्रवाई अमल में अभी तक नहीं लाई है.

cars damaged after falling trees in private parking in Kotlanala
पार्किंग में पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसा

By

Published : Feb 22, 2021, 3:44 PM IST

सोलनः राजगढ़ रोड पर कोटलानाला में बनी एक निजी पार्किंग में पेड़ गिरने से आधा दर्जन के करीब पार्किंग में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा है. यह पेड़ सड़क किनारे था जिसको कटवाने के लिए पार्किंग मालिक ने कई बार नगर निगम को लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई न होने के चलते पेड़ देर रात कारों पर गिरा गया और वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे वाहन मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है.

पार्किंग में खड़ी कारों पर गिरा पेड़

वहीं, स्थानीय निवासी महेंदर दत्त शर्मा और राहुल का कहना है कि इन पेड़ों को लेकर वह वर्ष 2018 से कई बार नगर परिषद में पत्राचार कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे की जानकारी वह पहले ही दे चुके थे, लेकिन पेड़ काटने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया और पेड़ वाहनों पर गिर गया, जिसके कारण भारी नुकसान हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट.

कारों को लाखों का नुकसान

गनीमत यह रही की हादसा देर रात को हुआ. यदि दिन के समय यह पेड़ गिरता तो किसी की भी जान जा सकती थी. आपको बता दें कि राजगढ़ रोड पर सड़क किनारे इसी तरह के कई पेड़ लगे हैं, जोकि खतरा बने हुए हैं. लोगों की ओर से प्रशासन को इन पेड़ों को काटने के लिए कई बार लिखित तौर पर पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन प्रशासन ने कोई भी कार्रवाई अमल में अभी तक नहीं लाई है.

ये भी पढ़ें-मशरूम उत्पादन में देश का गौरव बना हिमाचल, 30 किस्मों को ईजाद कर DMR ने बढ़ाई सोलन की शान

ABOUT THE AUTHOR

...view details