बद्दी: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश (Heavy Rainfall in Himachal) का दौर जारी है लगातार प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से भूस्खलन (Landslide in Himachal pradesh) होने और गाड़ियों के नुकसान होने की खबरें भी आ रही हैं. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में देखने को को मिल रहा है. वहीं, प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत भटोली कला पंचायत के कुंजाहल में एक ऑल्टो कार के नदी में बहने का मामला सामने आया है. कुंजाहल नदी पर पुल न होने के चलते आए दिन ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं.
रविवार को जैसे ही ऑल्टो कार चालक नदी के पास पहुंचा तो नदी में पानी भारी मात्रा में आ गया. चालक मुकेश ने बताया कि उन्होंने सोचा कि वह अपनी गाड़ी को नदी के उस पार लेकर चला जाएगा, लेकिन जैसे ही वह बीच में पहुंचा तो कार नदी में आए तेज बहाव में बह गई. नदी में कार के बहने से हड़कंप मच गया. हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे. जैसे ही कार नदी में बही (car washed away in kunjahal river) तो आसपास के लोगों ने कार में सवार लोगों की मदद करने की कोशिश शुरू कर दी. इसके साथ ही जेसीबी मशीनें मंगवा कर रेस्क्यू शुरू किया गया और आखिरकार लोगों की जान बचा ली गई.