सोलनःजिला सोलन में प्रशासन और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते नालागढ़-स्वारघाट नेशनल हाईवे 105 पर एक निर्माणाधिन पुलिया से कार गिरने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पुलिया के सामने कोई भी सुरक्षा निशान ना होने के कारण कार खिसकर नीचे शटरिंग के लिए लगाए गए सरियों पर जा गिरी.
हादसा चिकनी खंड के पास निर्माणाधीन पुलिया पर सुबह करीब पांच बजे पेश आया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन कार क्षतिग्रस्त हुई है. बता दें कि यह पुलिया पिछले करीब एक साल से निर्माणाधीन है लेकिन अभी तक यह पुलिया तैयार नहीं हुई इसमें ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है.
वाहन चालक राजेश कुमार ने बताया कि वह सुबह करीब पांच बजे पुलिया के नजदीक पहुंचे तो वहां किसी प्रकार का बैरीगेट या कोई निशान नहीं लगा हुआ था जिसके चलते उन्हें लगा कि रास्ता खुल चुका है और वह जैसे ही आगे बढ़े तो गाड़ी समेत पुलिया से नीचे जा गिरे. वाहन चालक का कहना है कि वह गाड़ी को धीमी गति से चला रहे थे अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.