हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन दौरे पर कनाडा के लिबरल पार्टी के सांसद सुख धालीवाल, बोले- हिमाचल के लोग करते हैं बेहद प्यार - सुख धालीवाल ने की हिमाचल की तारीफ

हिमाचल के लोगों से मिलता है प्यार, यहां आना अच्छा लगता हैं

MP Sukh Dhaliwal arrives in Solan
हिमाचल के लोगों से मिलता है प्यार

By

Published : Jan 5, 2020, 8:02 AM IST

सोलनः कनाडा के सर्रे न्यूटान सीट से लिबरल पार्टी के सांसद सुख धालीवाल शनिवार को सोलन में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. सुख धालीवाल ने कहा कि हिमाचल दूसरी बार आये हैं और हिमाचल के लोग उन्हें बेहद प्यार करते हैं और उन्हें यहां आना अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी समय लगेगा वे यहां जरूर आएंगे.

वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारिफ करते हुए कहा कि हिंदुस्तान को दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व मिला है, जिससे आज विश्व के मानचित्र पर दो देशों को सामने देखा जाता है जिसमें हिंदुस्तान और चाइना सामने आते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि कनाडा में लिबरल गोवर्नमेंट है, वहां भी दूसरी बार जस्टिन ट्रुडो प्रधानमंत्री बने. कनाडा ने बड़ी मात्रा में यूरोपियन और अमेरिका जैसी कंपनियों के साथ एग्रीमेंट किये हैं और भविष्य में कनाडा सरकार चाहेगी कि वहां के लोगों को व्यापार करने के लिए नए आयाम मिले. उन्होंने कहा कि उसी तरह से हिंदुस्तान भी आगे बढ़ रहा है. कनाडा और भारत के अच्छे संबंध हैं. जहां लोग एक दूसरे से बिजनेस टू बिजनेस और गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट बातें हो रही है. इस कारण दोनों देश के लोगों में सामंजस्य बैठ रहा है.

कनाडा में खालिस्तान के समर्थन जैसा कुछ भी नहीं, कनाडा एक शांतिप्रिय देश

कनाडा में खालिस्तान के समर्थन मामले में सांसद सुख धालीवाल ने कहा कि जैसे दिखाई देता है वैसा कुछ भी नहीं है. कनाडा एक शांतिप्रिय देश है.

ये भी पढ़ें: लाहौल घाटी में BSNL की सेवाएं ठप, कृषि मंत्री के इलाके में भी NO SIGNAL

ये भी पढ़ें: हाइकोर्ट की सख्ती के बाद जागी सरकार, प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में मिलेगी MRI की सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details