सोलन: साल 2022 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों (himachal assembly elections 2022) में हिमाचल में राजनीति और भी गर्म होने वाली है. भाजपा और कांग्रेस को प्रदेश में टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी भी अब दिल्ली, पंजाब के बाद हिमाचल के रुख करने लगी है. आम आदमी पार्टी की दस्तक (aam aadmi party in himachal) से अब हिमाचल के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलने वाला है. ऐसे में स्वभाविक है कि हर विधानसभा क्षेत्र में नए नए चेहरे प्रत्याशी के रूप में देखने को मिलेंगे. वहीं, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल के गढ़ कसौली विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी दस्तक दे चुकी है, वरिष्ठ भाजपा नेता हरमेल धीमान ने आम आदमी पार्टी जॉइन करके कसौली से चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी है.
वहीं, कसौली विधानसभा क्षेत्र (Kasauli Assembly Constituency) में उभरते नए प्रत्याशी चेहरों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल (Health minister rajiv saizal) ने कहा कि जिस तरह से मेलों में कुश्ती का ढोल बजता है और पहलवान बाजू चढ़ाकर सामने आते हैं. उसी तरह इस बार चुनावों से पहले कसौली में प्रत्याशी (rajiv saizal on himachal assembly elections) सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव क्षेत्र में जो कोई भी आए, लेकिन कसौली की जनता भाजपा का ही साथ देगी. उन्होंने कहा कि वे पिछले 15 सालों से कसौली विधानसभा में लोगों के बीच जाकर उनके कार्य कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा के पक्ष में ही लोग हैं.