हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BV Srinivas in Solan: अग्निपथ योजना 4 साल का रिचार्ज, भाजपा नेता अपने बच्चो को दें इस योजना में जाने का मौका - himachal pradesh news

सोलन पहुंचे युवा कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट बी.वी श्रीनिवास (BV Srinivas on Bjp) ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना पर बात करते हुए कहा कि लगातार देश विरोधी योजनाएं लाकर भाजपा सरकार जनता पर थोप रही है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना 4 साल का एक रिचार्ज है जिसके बाद 22 साल की उम्र में युवा घर बैठ जाएंगे. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बीसीसीआई के सेक्रेटरी के पद पर है वो भी इस योजना को ज्वाइन कर ले. उन्होंने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ रही है, लेकिन इस पर भाजपा सरकार बात करने के लिए तैयार नहीं है.

BV Srinivas in Solan
बी.वी.श्रीनिवास

By

Published : Jul 6, 2022, 5:47 PM IST

सोलन:अग्निपथ योजना 4 साल का रिचार्ज है. जिसके बाद टॉकटाइम खत्म होकर युवा घर में बैठने वाले हैं. सोलन पहुंचे युवा कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट बी.वी श्रीनिवास ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना पर बात करते हुए कहा कि लगातार देश विरोधी योजनाएं लाकर भाजपा सरकार जनता पर थोप रही है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना 4 साल का एक रिचार्ज है जिसके बाद 22 साल की उम्र में युवा घर बैठ जाएंगे.

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के लोग इस योजना (BV Srinivas in Solan) को इतना ही फायदेमंद मानते हैं तो अपने बच्चों को इस योजना के तहत सेना में भेज दें. उन्होंने कहा कि जीएसटी नोटबंदी के बाद अग्निपथ योजना भी आम आदमी पर एक ऐसी योजना है जो थोपी जा रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही मोदी सरकार ने 2 करोड़ हर साल नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज तक वह वादा पूरा नहीं हो पाया.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बीसीसीआई के सेक्रेटरी के पद पर है वो भी इस योजना को ज्वाइन कर ले. उन्होंने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ रही है, लेकिन इस पर भाजपा सरकार बात करने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के लिए अलग रेट बना दें और आम जनता के लिए अलग रेट बना दें, ताकि दोनों ही खुश रह सकें.

उन्होंने कहा कि आज तक झूठ के (BV Srinivas on Bjp) अलावा भाजपा ने कोई भी राजनीति नहीं की है. भाजपा की सरकार सिर्फ टेलीविजन की सरकार बन कर रह चुकी है. सुबह अमित शाह झूठ बोलते हैं दिन में मोदी जी और शाम के वक्त जेपी नड्डा भी झूठ बोलकर देश की जनता को संबोधित करते हुए. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने देश के लिए शहादत दी है, लेकिन आज तक भाजपा का एक भी व्यक्ति या उनके घर का एक भी कुत्ता भी देश के लिए शहादत नहीं दे पाया है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आज तक झूठ नहीं बोला भाजपा के लोग व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से निकले हैं. ऐसे में उनका काम लोगों के बीच झूठ ले जाना है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी, जिसका इंतजार देवभूमि के लोग कर रहे हैं. बता दें कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास आज हिमाचल दौरे पर है जहां पर वह शिमला में प्रदेश स्तरीय अग्निपथ योजना के खिलाफ एक आक्रोश रैली निकालेंगे शिमला जाते हुए वे सोलन रुके जहां पर उनका युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया.

ये भी पढे़ं-आशा कुमारी ने अपनी ही पार्टी के MLA को पूर्व मुख्यमंत्री बता जिंदा रहते दे दी श्रद्धांजलि, मांगी माफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details