हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन से IGMC शिमला के लिए सीधी बस सेवा शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी - सोलन से आईजीएमसी के लिए बस सेवा शुरू

सोलन से IGMC शिमला के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा की लोगों को सोलन से आईजीएमसी शिमला तक सीधी बस होने से लोगों को राहत मिली है. अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

सोलन से IGMC शिमला के लिए सीधी बस सेवा शुरू
सोलन से IGMC शिमला के लिए सीधी बस सेवा शुरू

By

Published : Aug 24, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 12:49 PM IST

सोलन:हिमाचल में आईजीएमसी अस्पताल अपने आप में जाना माना नाम है. यहां पर प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों से मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं. आईजीएमसी जाने के लिए जिला सिरमौर एवं सोलन के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. ना ही उन्हें बस बदलने की जरुरत पड़ेगी.

लोगों की लंबे समय की मांग को पूरा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सोलन से आईजीएमसी के लिए सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया. यह बस सुबह 7:20 बजे सोलन से खुलेगी और शाम 4:10 बजे आईजीएमसी से सोलन की ओर वापस आएगी.

वीडियो

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा की लोगों को सोलन से आईजीएमसी शिमला तक सीधी बस होने से राहत मिली है. अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस बस सेवा के शुरू होने से मरीजों व उनके तीमारदारों को काफी लाभ पहुंचेगा.

बता दें कि पहले आईजीएमसी जाने के लिए सोलन से बस पकड़कर शिमला बस स्टैंड तक जाना होता था. फिर लक्कड़ बाजार से दूसरी बस पकड़कर आईजीएमसी पहुंचते थे. अब सोलन से सीधी बस सेवा शुरू होने से लोगों को राहत मिली है. स्थानीय लोगों ने खुशी जताते हुए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें:राखी पर बहनों को मिला तोहफा, अफगानिस्तान में फंसा भाई सुकशल घर लौटा

Last Updated : Aug 24, 2021, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details