सोलन:सोलन के बद्दी स्थित बिरला टैक्सटाइल कंपनी के स्क्रेप यार्ड में शुक्रवार लगी आग से कंपनी को 5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. आग पर दमकल विभाग ने 22 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया है.
कंपनी ने किराये पर ली है जमीन
बिरला टैक्स टाइल कंपनी ने यूनीकेम उद्योग के सामने एक व्यक्ति से किराये पर जमीन ली हुई है. जिसपर कंपनी का कच्चा माल (प्लास्टिक) रखा हुआ था. दोपहर बाद अचानक आग लग गई. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
किराए पर ली है जमीन
कंपनी प्रबंधकों का कहना है कि निजी जमीन किराये पर होने से इसकी चार दिवारी भी नहीं की जा सकती है, इसलिए केवल खाली तार ही चारों ओर लगाई हुई थी. उन्होंने कहा कि किसी शरारती तत्व ने प्लास्टिक में आग लगा दी है, जिससे टनों के हिसाब से प्लास्टिक जल कर राख हो गया है.