हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल पहुंचे बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर, मोहन हेरिटेज पार्क में पत्नी संग की सैर - मोहन शक्ति हेरिटेज पार्क सोलन

बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर इन दिनों हिमाचल पहुंचे हुए हैं. सोमवार को वे सोलन की मोहन मीकिन लिमेटेड कंपनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोहन शक्ति हेरिटेज पार्क का दौरा किया. यहां पर काफी देर तक उन्होंने पार्क में मौजूद कलाकृति देखी और पत्नी के साथ मंदिर में शीश भी नवाया.

Anil Kapoor in solan
Anil Kapoor in solan

By

Published : Nov 30, 2020, 8:48 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 7:56 AM IST

सोलनःबॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार माने जाने वाले अनिल कपूर इन दिनों हिमाचल की वादियों में घूम रहे हैं. सोमवार को वे सोलन जिला की जानी-मानी मोहन मीकिन लिमेटेड पहुंचे. यहां पर अभिनेता का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता कपूर भी मौजूद रहीं.

मोहन मीकिन कंपनी के मैनेजर प्रोडक्ट एंड क्वालिटी कंट्रोल अशोक महरोत्रा ने उन्हें अप्प्रेसिअशन टोकन देकर सम्मानित भी किया. बता दें कि अभिनेता अनिल कपूर अपने परिवार के सदस्यों के साथ हिमाचल आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने मोहन शक्ति हेरिटेज पार्क का दौरा किया. यहां पर काफी देर तक उन्होंने पार्क में मौजूद कलाकृति देखी और पत्नी के साथ मंदिर में शीश भी नवाया.

मैनेजर, अनिल कपूर को अप्प्रेसिअशन टोकन देते हुए

अनिल कपूर के सोलन पहुंचने की सूचना मिलने के बाद उनकी एक झलक पाने के लिए कई लोग भी मौके पर पहुंचे और लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. अभिनेता अनिल कपूर ने कहा की उन्हें सोलन आ कर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने यहां की वादियों और लोगों की भी बहुत प्रशंसा की. अभिनेता ने कहा कि यहां के लोग बहुत ही मिलनसार हैं.

अनिल कपूर परिवार संग

ये भी पढ़ें-चंबा में 135 दिन के लिए बंद हुआ कार्तिक स्वामी का मंदिर, सदियों से चली आ रही है ये परंपरा

ये भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष पर BJP प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप का तंज, अपने विधायकों की चिंता करें मुकेश अग्निहोत्री

Last Updated : Dec 1, 2020, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details