हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आशीष विद्यार्थी पहुंचे कसौली, परिवार संग हिमाचल की वादियों का ले रहे आनंद - Ashish Vidyarthi visits Kasauli

बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी इन दिनों कसौली पहुंचे हुए हैं. मंगलवार को आशीष विद्यार्थी को लोगों ने कसौली घूमते हुए देखा. फिल्मों में दमदार किरदार निभाकर लाखों लोगों को अपने अभिनय का दीवाना बना चुके आशीष विद्यार्थी को उनके प्रशंसकों को भी नजदीक से देखने का मौका मिला.

ashish vidyarthi in kasauli
ashish vidyarthi in kasauli

By

Published : Nov 3, 2020, 10:34 PM IST

सोलनःअनलॉक के बाद हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार खुल गए हैं. पर्यटकों के साथ-साथ इन दिनों फिल्मी हस्तियां भी हिमाचल का रुख कर रही हैं और हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता आशीष विद्यार्थी भी कसौली क्षेत्र पहुंचे हुए हैं.

मंगलवार को आशीष विद्यार्थी को लोगों ने कसौली घूमते हुए देखा. हालांकि, इस दौरान बॉलीबुड अभिनेता लोगों से कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए दिखाई दिए और सामाजिक दूरी बनाकर ही प्रशंसकों के साथ बातचीत और तस्वीरें खीचवाईं.

इस दौरान आशीष विद्यार्थी के साथ उनकी पत्नी और पारिवारिक मित्र के साथ कसौली की वादियों में कुछ पल बिताए. उन्होंने यहां के बाजारों व शांत जगहों का भी दीदार किया. फिल्मों में दमदार किरदार निभाकर लाखों लोगों को अपने अभिनय का दीवाना बना चुके आशीष विद्यार्थी को उनके प्रशंसकों को भी नजदीक से देखने का मौका मिला.

बन समोसा व चटनी के साथ पकोड़ों का लिया लुत्फ

वहीं, अभिनेता आशीष विद्यार्थी कसौली की हेरिटेज मार्किट में पहुंचे और वहां के प्रसिद्ध बन समोसे व गर्म गुलाब जामुन का लुत्फ भी लिया. उन्होंने वहां का वीडियो भी अपनी सोशल मीडिया पर लाइव किया और बन-समोसा व गर्म गुलाब जामुन की तारीफ की.

इसके बाद आशीष विद्यार्थी ने न्यू मार्किट में एकलव्य फूड कॉर्नर में चटनी के साथ पकौड़ों का आनंद लिया. उन्होंने यहां की खूबसूरत जगहों को कैमरे में भी कैद किया. बातचीत में उन्होंने बताया कि वह दूसरी बार कसौली आए हैं. दिसंबर 2019 में भी कसौली घूमने आए थे. उन्होंने कहा कि यहां के लोग बहुत ही अच्छे व मिलनसार हैं.

बता दें कि आशीष विद्यार्थी हिंदी फिल्मों के अभिनेता है. इसके साथ ही उन्होंने मलयालम, तमिल, कन्नड़, तेलुगू, बंगाली, अंग्रेजी, ओड़िया, मराठी सिनेमा भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.

ये भी पढे़ं-जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की

ये भी पढे़ं-लाहौल स्पीति के खंगसर में बर्फ पर फिसली गाड़ी, हादसे में 10 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details